पुलिसकर्मी को घायल कर सुरेश पुजारी के दो गुर्गे कस्टडी से फरार, थोड़ी देर में हुए गिरफ्तार


पुलिसकर्मी को घायल कर सुरेश पुजारी के दो गुर्गे कस्टडी से फरार, थोड़ी देर में हुए गिरफ्तार
SHARES

सीएसटीएम इलाके में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गैंगस्टर सुरेश पुजारी गिरोह के दो गुर्गे पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गए। इन दोनों को पेशी पर ले जाया जा रहा था। इन दोनों के नाम अली अब्बास खान (29) और राज शेषराज चौहान उर्फ सुनील (25) है। हालांकि कुछ देर में ही इन्हे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या था मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को इनकी कोर्ट में पेशी थी, पुलिस इन्हे आर्थर रोड जेल से निकाल कर सीएसएमटी के एस्प्लानेड कोर्ट (स्पेशल कोर्ट) लेकर गयी। पेशी हो जाने के बाद इन दोनों को फिर से आर्थर रोड जेल ले जाया जा रहा था तभी इन्होने पुलिस से कोर्ट में ही स्थित बाथरूम जाने इच्छा जताई। बाथरूम से लौटने के बाद ये दोनों अपने हाथ में एक मुट्ठी मिट्टी भी ले आये और अचानक उस पुलिस कर्मी पर की आंखों में फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने इनका पीछा करने की कोशिश की लेकिन जोरदार बारिश के बीच ये दोनों फरार होने में कामयाब रहे।

इनेक फरार हो जाने के बाद तत्काल पुलिस ने सभी पुलिस स्टेशनों और ट्रैफिक पुलिस को एलर्ट कर दिया। और थोड़ी ही देर में इन दोनों को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।

आजाद मैदान पुलिस ने बताया कि पुलिस पर हमला करने और पुलिस के काम में रूकावट डालने के विरोध में इन पर आईपीसी की धारा 353, 324 224, 332, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


मकोका के तहत हुए है गिरफ्तार

बताया जाता है कि ये दोनों गैंगस्टर सुरेश पुजारी के लिए काम करते हैं। उल्हासनगर में फिरौती मांगने के जुर्म में पुलिस ने इन दोनों को सूरत से गिरफ्तार किया था। यही नहीं इनके ऊपर पहले भी कई गंभीर मामलों को लेकर आरोप दर्ज हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने इन्हे मकोका के तहत गिरफ्तार किया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें