भलाई करना पड़ा भारी, झगड़ा छुड़ाने पर ले ली जान


भलाई करना पड़ा भारी, झगड़ा छुड़ाने पर ले ली जान
SHARES

अक्सर हम लोगों द्वारा यह कहते सुना जाता है कि 'भलाई का जमाना नहीं है', लेकिन यह कहावत असल जिंदगी में सही हो गयी। एक शख्स को भलाई करने की कीमत अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। दरअसल पवई इलाके में दो गरदुल्ले आपस में लड़ रहे थे। इन्हे लड़ता देख अरबाज महबूब शेख (19) छुड़ाने गया, लेकिन उन दोनों गरदुल्लों ने अरबाज की ही हत्या कर दी। पवई पुलिस ने दोनों गरदुल्लों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम पीर मोहम्मद शेख और शुभम अखिलेश सिंह है।

झगड़ा छुड़ाना पड़ गया महंगा
मिली जानकारी के अनुसार पवई के मिलिंद नगर में रहने वाला अरबाज शेख सोमवार को अपने दोस्त के साथ किसी काम से कहीं जा रहा था। रास्ते में पीर मोहम्मद शेख और शुभम सिंह दोनों सिगरेट पी रहे थे। यह दोनों अचानक किसी बात पर आपस में लड़ पड़े। दोनों को लड़ते देख अरबाज इनका झगड़ा छुड़ाने लगा। अरबाज ने दोनों झगड़ा छुड़ाते हुए दोनों को सरेआम झगड़ा करने के लिए डांट भी लगाई। लेकिन अरबाज का यह रवैया दोनों गरदुल्लों को पसंद नहीं आया, उन्हें लगा कि अरबाज इसके साथ दादागिरी कर रहा है। इसके बाद दोनों गरदुल्ले मिल कर अरबाज को मारने लगे। दोंनो इतने गुस्से में थे कि दोनों ने अरबाज के सिर पर पत्थरों से मार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया और भाग गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने तत्काल अरबाज को नजदीकी अस्पताल ले गए लेकिन अधिक खून बह जाने के कारण अरबाज को बचाया नहीं जा सका।

इस घटना की सूचना मिलने पर पवई पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें