मंजूला शेट्ये हत्या प्रकरण मामले में दो जेल अधिकारी निलंबित


मंजूला शेट्ये हत्या प्रकरण मामले में दो जेल अधिकारी निलंबित
SHARES

बहुचर्चित मंजूला शेट्ये हत्या प्रकरण मामले में मंगलवार को गृह राज्यमंत्री (शहर) डॉ. रणजीत पाटील ने कार्यकारी जेल अधीक्षक तानाजी घरबुडवे और जेल अधीक्षक चंद्रमणि इंदुलकर को अपनी सेवा में लापरवाही बरतने के आरोप में तुरंत निलंबित करने की घोषणा कर दी।

विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता धनंजय मुंडे ने इस बाबत सवाल पुछे थे , जिसका जवाब देते हुए डॉ. रणजीत पाटील ने विधान परिषद को ये जानकारी दी। मंजूला शेट्ये हत्या प्रकरण मामले में विधायक नरेंद्र पाटील ने भी सरकार से मांग की है की इस कांड में जिन जिन आरोपियों का नाम आ रहा है उनपर कार्रवाई की जानी चाहिए।

राज्य मंत्री डॉ. पाटील ने कहा कि मंजुला शेट्ये हत्याकांड मामले सह अभियुक्त स्वाति साठे पर स्पेशल आईजी द्वारा जांच बैठाई गई है। जो 7 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट दे देंगे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें