फिर से लीक हुआ दसवीं का पेपर, निजी क्सासेस के दो शिक्षक गिरफ्तार

छात्र से पुछताछ के बाद खुलासा हुआ की जिस निजी क्लासेस में वो पढ़ता है , उसी रन्स टूटोरिल क्लासेस के टिचर फिरोज ने ये पेपर उसे दिया था

फिर से लीक हुआ दसवीं का पेपर, निजी क्सासेस के दो शिक्षक गिरफ्तार
SHARES

साकिनाका परिसर में दसवी का पेपर लीक करने के मामले में पुलिस ने एक निजी क्लासेस के दो शिक्षको को गिरफ्तार किया है। इन दोनों शिक्षकों को नाम फिरोज युसुफ अंसारी (42), मुज्जमिल इक्बाल काजी (27) बताया जा रहा है।


महिला पुलिस की पहली संतान हुई बेटी तो मुंबई पुलिस देगी 5000 रूपये


स्कूल के शिक्षिका ने ही पकड़ा छात्रों को

साकीनाका के राजूपाडा इलाके के सेंट ज्यूड हिंग स्कूल में गुरुवार को कम्प्युटर पेपर के लीक होने की घटना सामने आई थी। कम्प्युटर के पेपर को देने के लिए आये कुछ छात्रों ने मोबाइल में देखकर परीक्षा शुरु होने के आधे घंटे पहले ही पढ़ाई करना शुरु किया, जिससे स्कूल की एक शिक्षिका वनीता शेट्टी को शक हुआ। शेट्टी ने जब छात्रों के मोबाइल की जांच की तो पाया की वॉट्सऐप ग्रुप पर कम्प्युटर का पेपर दिया गया है, जो उस छात्र ने पहले से ही अपने 10 से 15 दोस्तों को भेज दिया था।


इस्टर्न एक्सप्रेस राजमार्ग पर मिली एसएससी उत्तर पत्रिकाएं!


क्लासेस के शिक्षक ने दी दिया था पेपर

शेट्टी ने इस बात की जानकारी तुरंत स्कूल के प्रिंसिपल को दी। प्रिसिंपल ने इसकी जानकारी साकीनाका पुलिस को दी , जिसके बाद मामले की जांच कर पुलिस ने आईपीसी की धारा 5,6,7,8 और महाराष्ट्र विद्यापीठ बोर्ड के गैरव्यवहार प्रतिबंधक कायदा 1982 सब 66(ड) के अनुसारा मामला दर्ज किया। छात्र से पुछताछ के बाद खुलासा हुआ की जिस निजी क्लासेस में वो पढ़ता है , उसी रन्स टूटोरिल क्लासेस के टिचर फिरोज ने ये पेपर उसे दिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों शिक्षको को गिरफ्तार कर लिया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें