जेड प्लस सुरक्षा के बाद भी उज्जवल निकम का मोबाईल चोरी


जेड प्लस सुरक्षा के बाद भी उज्जवल निकम का मोबाईल चोरी
SHARES

कड़ी सुरक्षा के बीच में रहनेवाले और देश के जानेमाने वरिष्ठ सरकारी अभियोजक उज्जवल निकम भी चोरो के शिकार से नहीं बच पाए। जेड प्लस सुरक्षा होने के बाद भी चोर ने उनके दो महंगे मोबाईल पर हाथ साफ कर लिया।
शक्रवार को उज्वल निकम अपना एक केस खत्म कर दादर-अमृतसर पठामकोट एक्सप्रेस से जलगांव के लिए जा रहे थे। निकम A1 थ्री- टायर ऐसी कोच में सफर कर रहे थे। ट्रेने में सफर के दौरान जब सूबह उनकी नीद खुली तो उन्होने देखा की उनके दोनो मोबाईल गायब है। उन्होने सुरक्षा रक्षको को मोबाईल ढूंढने को कहा , बावजूद इसके मोबाईल कंपाटमेंट में नहीं मिला।

निकम को 2009 से ज़ेड प्लस सुरक्षा मिली है, जब उन्होंने 26/11 आतंकी मामले में राज्य का प्रतिनिधित्व किया था। इसका मतलब यह है कि जब वह ट्रेन से यात्रा करते है, तो वह एक व्यक्तिगत सुरक्षा गार्ड के साथ एके -47 के साथ सशस्त्र होता है, और रेलवे चार कोस्टेबल प्रदान करता है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें