उल्हासनगर में ‘स्पेशल 26’


उल्हासनगर में ‘स्पेशल 26’
SHARES

नकली सेल्स टैक्स ऑफिसर बनकर छापा मारने वाले पांच ठगों को उल्हासनगर मध्यवर्ती पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उल्हासनगर के शांति नगर में स्थित एक दुकान में ये पांचो छापा मारने आये थे। दुकानदार को शक होने पर उसने स्थानीय लोगो की सहायता से सभी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

कैंप–3 में स्थित शांतिनगर परिसर की एक दूकान में दोपहर लगभग साढ़े 12 तीन लोग आए और अपने को सेल्स टैक्स ऑफिसर बताते हुए दुकानदार से दुकान का कागज मांगने लगे, जबकि दो लोग गाड़ी में ही बैठे थे। दुकानदार श्रीचंद नागदेव को उनकी बोलचाल से उन लोगों पर कुछ संदेह हुआ। नागदेव ने आसपास से कुछ लोगों को जमा किया और उनको पकड़ कर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर उनसे जब पूछताछ की तो सभी की हकीकत सामने आ गयी। मध्यवर्ती पुलीस स्टेशन के वरिष्ठ पुलीस निरीक्षक विजय डोलस ने बताया कि सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें