एक ईमेल आईडी से लूट गए 1.70 करोड़ रूपए


एक ईमेल आईडी से लूट गए 1.70 करोड़ रूपए
SHARES

फेक ईमेल आईडी बना कर एक कंपनी से करोड़ो रूपये के ठगी करने का मामला सामने आया है। मामला कुलाबा का है, कंपनी के मालिक अजय शाह ने इस बाबत कुलाबा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस अब आरोपी की तलाशी में जुट गयी है।
 
क्या था मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक़ नेपियंसी रोड में रहने वाले अजय शाह की कुलाबा में विलको नामकी की एक कंपनी है।. बताया जाता है कि विलको कई कंपनियों से आर्थिक व्यवहार करती थी, इस लेन देन का मुख्य आधार ईमेल आईडी दे द्वारा किया जाता था, मतलब ईमेल आईडी से ही लेन देन की पुष्टि होती थी। इसी तरह से एक दिन एक पहचान की कंपनी के नाम से एक मेल आया जिसमें 1.70 करोड़ रूपये की मांग की गयी थी। कंपनी के आधिकारिक मेल को देख कर ईमेल आईडी में दिए गए अकाउंट में पैसे भेज दिया गए, ठगी का यह मामला तब सामने जब कंपनी की तरफ से ऐसे किसी भी मेल को भेजने और पैसे मिलने से इनकार कर दिया गया।  

इसके बाद कंपनी के मालिक अजय शाह को पता चला कि उन्हें जो मेल भेजा गया था दरअसल वह नकली था और उन्हें करोड़ो रूपये की चपत लग गयी है।

इसके बाद ठगी का शिकार हुए कंपनी के मालिक अजय शाह ने कुलाबा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी  491 और 420 के साथ साथ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें