विराट कोहली समेत कई 'बड़े' लोग आतंकियों के निशाने पर

गुमनाम पत्र में बताया गया है कि केरल के कोझिकोड का ऑल इंडिया लश्कर नाम का आतंकी संगठन विराट कोहली समेत कई नेताओं को निशाना बना सकता है।

विराट कोहली समेत कई 'बड़े' लोग आतंकियों के निशाने पर
SHARES

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर आतंकी साया मंडरा रहा है। कोहली समेत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी हैं जिन पर आतंकी हमले होने का खतरा है। यह बात सामने आई एक गुमनाम चिट्ठी से, जो एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को मिली है। इसके बाद कोहली समेत इन सभी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूत्रोंं से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, इस गुमनाम पत्र में बताया गया है कि केरल के कोझिकोड का ऑल इंडिया लश्कर नाम का आतंकी संगठन विराट कोहली समेत कई नेताओं को निशाना बना सकता है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि, 'ये पत्र झूठा भी हो सकता है, लेकिन फिर भी खतरे की आशंका को देखते हुए उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसी वजह से स्टेडियम और सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है।'

आपको बता दें कि भारत-बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 की सीरीजी का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर 3 नवंबर को खेला जाना है। इसके बाद दो टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे। हालांकि टी-20 के लिए कोहली को आराम दिया गया है, उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें