काम से निकाला तो महिला ने कर डाली 90 हजार की धोखाधड़ी


काम से निकाला तो महिला ने कर डाली 90 हजार की धोखाधड़ी
SHARES

काम से निकालने के बाद महिला ने बदले की भावना से मालिक की सहायक एक महिला ने 90 हजार की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। इस मामले में ताड़देव पुलिस ने शालू सोनावने(29) को गिफ्तार किया है। कोर्ट ने आरोपी को 21 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

शालू को मिला था कार्ड
साकी विहार रोड के तुंगा विलेज में रहनेवाली शालू ताड़देव इलाके में "हमारी संस्कृती" नाम की एक निजी कंपनी में मालिक की सहायक के रुप में काम करती थी। दिसंबर 2016 में कंपनी के मालिक ने बैंक से डेबिट कार्ट की मांग की थी, जिसके बाद बैंक ने पोस्ट के जरिए उन्हे डेबिट कार्य और पासवर्ड भेजा। कंपनी के स्टाफ ने वो कार्ड शालू को दिया। इस डेबिट का इस्तेमाल कंपनी के मालिक की ट्रैवलिंग टिकट बुक करने के लिए किया जाता था। कार्ड का पासवर्ड शालू को पता था।

यह भी पढ़े- लोअर परेल के डिलाइल पूल को तोड़ने का काम हुआ शुरू

कुछ महीनों बाद कंपनी ने शालू को बाहर निकालने का फैसला किया। लेकिन शालू ने डेबिट कार्ड कंपनी में जमा नहीं किया। एक दिन जब कंपनी के अकाउंटेट को कंपनी के बैलेंस शीट में 90 हजार का हिसाब नहीं मिला तो इसकी जानकारी कंपनी के मालिक को दी गई। कंपनी के मालिक ने बताया की डेबिट कार्डज उनके पास नहीं है। जिसके बाद बैंक में पुछताछ के बाद पता चला की शालू ने ही पैसे निकाले है।


कंपनी की शिकायत के बाद शालू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट ने उसे 21 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें