घाटकोपर - ससुराल वालों से तंग आकर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 27 वर्षीय अंकिता चरला ने 30 अक्टूबर को फांसी लगाई थी। इस मामले की शिकायत पुलिस में इस महिला के पिता ने की। जिसके बाद सोमवार को घाटकोपर पुलिस ने पती मयंक चरला सास उषा चरला व ससुर अशोक चरला को गिरफ्तार किया है।