Advertisement

आज आएगी 11वीं की पहली लिस्ट


आज आएगी 11वीं की पहली लिस्ट
SHARES

सोमवार को 11वीं के प्रवेश के लिए पहली ऑनलाइन लिस्ट जारी की जाएगी। यह लिस्ट शाम 8 बजे जारी की जाएगी। इस साल 100 फिसदी अंक पानेवाले छात्रों की संख्या ज्यादा होने के कारण लिस्ट का कटऑफ ज्यादा होने की आशंका है।

इस साल 14 बच्चों की दसवी में 100 फिसदी अंक मिले है। तो वही 10,991 छात्रों को 90 से 95 फिसदी अंक मिले है। 11वीं के लिए 2 लाख 35 हजार 484 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन भरा है। नाम आने के बाद बच्चों को अपना एडमिशन सुरक्षित कराना होगा।

इस साल दसवी में बच्चों को खेल और अन्य स्पर्धाओ के मार्कस भी परिणाम में जोड़कर दिए गए है। हालांकी अगले साल से 9वीं और 10वीं में ओरल औप विज्ञान ओरल के परिणाम नहीं मिलेंगे।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें