Advertisement

ICSE रिजल्ट हुआ जारी, मुंबई के बच्चों ने मारी बाजी


ICSE रिजल्ट हुआ जारी, मुंबई के बच्चों ने मारी बाजी
SHARES

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड की तरफ से दसवीं आईसीएसइ (ICSE) और बारहवीं आईसीएस (ICS) परीक्षा के रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिए गए। देश भर में जारी इस परीक्षा में इस बार मुंबई ने बाजी मारी है।


मुंबई ने मारी बाजी 
बारहवीं में जहां माटुंगा के पोद्दार हाई स्कूल के छात्र अभिज्ञान चक्रवती ने 99.50 प्रतिशत लाया तो वहीं दसवीं में कोपरखैराने के सेंट मैरी स्कूल के स्वयं दास ने 99.40 प्रतिशत लाकर देश में टॉप किया। जबकि विलेपार्ले स्थित नरसी मोंजी स्कूल की अनोखी मेहता दूसरे स्थान पर रहीं। 

अच्छे नंबर से पास हो यही अभिज्ञान का लक्ष्य था। मुझे पूरा भरोसा था कि वह अपने स्कूल में पहले नंबर पर आएगा लेकिन उसे देश भर में पहला स्थान हासिल किया, मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है, यह मेरे लिए एक सुख की घड़ी है।
-अनन्या चक्रवर्ती, अभिज्ञान की मां 



मैंने सपने में भी नहीं सोचा था मेरा 99.50 प्रतिशत नंबर आएगा। मेरा वैज्ञानिक बनने का सपना पूरा होगा। केमिस्ट्री में मेरी विशेष रूचि है. अब आगे जो मेरे लिए उचित होगा उसी विषय का चुनाव करूँगा।
- अभिज्ञान चक्रवर्ती, मुंबई


दूसरे नंबर पर भी मुंबई 
साइंस के छात्र अभिज्ञान चक्रवर्ती के अलावा बारहवीं पोद्दार हाई स्कूल की प्रिया खजांची (कॉमर्स) और रक्षिता देशमुख (ह्यूमिनिटी), पुणे स्थित बिशप्स स्कूल की रीतिशा गुप्ता संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया।  



स्वयं दास पहले से ही पढ़ने में होशियार छात्र था। वह बोर्ड में पहले स्थान पर आएगा हमें पहले से ही ऐसी आशा थी।
शारदा, सेंट मैरी हाईस्कूल की टीचर , कौपरखैराणे


लड़कियां इस बार भी आगे 

हर साल की तरह इस बार भी लड़कियां लड़कों पर भारी पड़ीं। पास होने की संख्या में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या अधिक रही। बारहवीं में जहां 97.63 फीसदी लड़कियां पास हुई तो लड़कों के पक्ष में यह आंकड़ा 94.96 फीसदी रहा। इसके अलावा दसवीं की परीक्षा में 98.95 फीसदी लड़कियां पास हुई तो 98.15 फीसदी लड़के पास हुए। ICSE बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में इस बार 10.88 लाख छात्रों ने परीक्षा दिया था। जिसमे से 96.21 फीसदी छात्र पास हुए। जबकि दसवीं में 16 लाख छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 98.5 फीसदी छात्र पास हुए।

रिजल्ट को देखने के लिए आप CISCE की वेबसाइट www.cisce.org याwww.results.cisce.org पर क्लिक कर देख सकते हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें