Advertisement

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों की सूची में आईआईटी मुंबई 152 वें नंबर पर

2018- 2019 में संस्थान 162वें रैंक पर था

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों की सूची में आईआईटी मुंबई 152 वें नंबर पर
SHARES

आईआईटी बॉम्बे  के बढ़ते शिक्षा स्तर के कारण इस साल  दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों सूची में उसकी रैंकिंग और भी बढ़ी है।  साल 2019-20 में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों की सूची में आईआईटी मुंबई 152 वें नंबर पर है । 2018- 2019 में संस्थान 162वें रैंक पर था । इस साल संस्थान की रैंकिंग में 10 रैंक की बढ़ोत्तरी हुई है।   

बंगलूरू की ओवरऑल रैंकिंग में लगातार गिरावट

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 -2020 बुधवार को लंदन में जारी होगी। उधर, आईआईटी दिल्लीकानपुर, रुड़की, खड्गपुर की रैंकिंग में लगातार गिरावट आई है। आईआईएससी बंगलूरू की ओवरऑल रैंकिंग में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन रिसर्च के क्षेत्र में इस रैंकिंग में उसका दुनियाभर में दूसरा रैंक है।

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 में भारत के 23 संस्थानों को जगह मिली है। तीन संस्थान टॉप 200 की रेस में हैं।  2020 रैंकिंग में एमआईटी पहले, स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी दूसरे और हावर्ड यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर है।यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गई। कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी चौथी रैंक से पांचवीं पर पहुंच गई है। यूरोप की प्रसिद्ध ईटीएच ज्यूरिच यूनिवर्सिटी ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज को पछाड़ते हुए छठा रैंक हासिल किया है।

भारत के कुछ और संस्थान भी इसमें शामिल

डीयू का 208-19 में 487वां रैंक थाजो इस साल 474 पर है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज, थापर यूनिवर्सिटी पटियाला, वीआईटी, मुंबई यूनिवर्सिटी, कोलकाता यूनिवर्सिटी पिछली रैंकिंग की तर्ज पर 801-1000 श्रेणी में शामिल हैं।

यह भी पढ़े- बच्चों के डांस रियलिटी शो को लेकर शख्त हुआ आईबी मंत्रालय!

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें