Advertisement

IIT बॉम्बे देश का नंबर वन शिक्षण संस्थान


IIT बॉम्बे देश का नंबर वन शिक्षण संस्थान
SHARES

शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग करने वाली ब्रिटेन की संस्था कुआक्वारेली सायमंड्स (क्यूएस) ने पहली बार भारतीय शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग की, इस रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को पहला स्थान दिया है। जबकि बंगलुरु का इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस दूसरे नंबर पर है।

क्यूएस की टॉप-10 रैंकिंग में देश के 6 आईआईटी शामिल हैं। इस रैकिंग के मुताबिक दिल्ली का जेएनयू यानी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय टॉप टेन संस्थानों में जगह नहीं बना पाया तो वहीं डीयू यानी दिल्ली यूनिवर्सिटी को इस रैंकिंग में 8वें नंबर पर रखा गया है। इसके आलावा इस रैंकिंग में देश के 75 सरकारी, निजी और डीम्ड यूनिवर्सिटियों को भी शामिल किया गया था।

क्यूएस ने अपनी रैंकिंग में भारत के 76 उच्च शिक्षा संस्थानों में से 20 को पूरे नंबर दिए गए हैं। इन 20 संस्थानों में अधिकतर फैकल्टी पीएचडी डिग्री धारक है। IIT बॉम्बे, मद्रास, दिल्ली, खड़गपुर, कानपुर और दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए 43 हजार अंतरराष्ट्रीय एम्प्लॉयर्स के बीच सर्वे किया गया। जबकि IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली और IIM बेंगलूर के लिए 83 हजार अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों ने वोट किया।

आपको बता दें कि क्यूएस एक ब्रिटिश कंपनी है जो हर साल विभिन्न देशों के शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग करता है। इस रैंकिंग मकसद भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़ने-पढ़ाने की असल स्थिति जानना है। इससे यह भी पता चला है कि किस शिक्षण संस्थान में अच्छा माहौल, अच्छी रिसर्च की व्यवस्था, अच्छा फैकल्टी और स स्टाफ के साथ साथ अच्छा वर्क कल्चर है।क्यूएस इसके पहले चीन और जापान के शिक्षण संस्थानों की भी रैंकिंग कर चुकी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें