Advertisement

FYJC में एडमिशन के लिए आखिरी मौका

8 अक्टूबर से शुरु होनेवाले आखिरी प्रवेश राउंड 30 अक्टूबर तक चलेगा

FYJC में एडमिशन के लिए आखिरी मौका
SHARES

FYJC यानी की ग्यारहवी में प्रवेश के लिए अभी तक 10 राउंड पूरे हो चुके है , हालांकी अभी तक कई और छात्रों को किसी भी कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला है। जिसके देखते हुए राज्य शिक्षा विभाग ने अब एक आखिरी प्रवेश राउंड शुरु करने का एलान किया है। ये प्रवेश राउंड 8 अक्टूबर से शुरु होकर 30 अक्टूबर तक चलेगा।

किन किन को मिलेगा प्रवेश

इस विशेष प्रवेश राउंड में उन छात्रों को भी प्रवेश मिलेगा जिन्होने अभी तक किसी भी कॉलेज में प्रवेश नहीं लिया है। उपसंचालक कार्यालय का कहना है की इन प्रवेश राउंड में सीटों की संख्या काफी कम है ,इसलिए छात्रों को इसपर विचार कर आवेदन करना चाहिये।

क्या है तारीख

  • 8 अक्टूबर - 11 बजे - खाली सीटों के बारे में घोषणा
  • 8 से 9 अक्टूबर - 11 से 5 - इसके पहले के प्रवेश को किया जाएगा रद्द
  • शाम 5 बजे तक - २) काॅलेज खाली अल्पसंख्यांक , इनहाऊस , मैनेजमेंट सीटों की जानकारी
  • 9 अक्टूबर - 8 बजे - वेबसाइट पर खाली सीटों की घोषणा
  • 10 से 1 9 अक्टूबर - 11 से 5 बजे - नए आवेदन जमा करें, अपूर्ण आवेदन अप्रूव करे
  • 10 से 9 अक्टूबर - 11 से 5 बजे - ऑनलाईन क्लिक करके काॅलेज में जाकर प्रवेश अपडेट करे
  • 17 से 20 अक्टूबर - सामान्य शाखा इच्छुक विद्यार्थी बायफोकल में ट्रान्स्फर होगा


यह भी पढ़े- यौन शोषण के मुद्दे पर कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे आईं सामने

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें