Advertisement

'दो दिन के अंदर रिजल्ट नहीं निकला तो कर लूंगा आत्महत्या'


'दो दिन के अंदर रिजल्ट नहीं निकला तो कर लूंगा आत्महत्या'
SHARES

मुंबई यूनिवर्सिटी में परीक्षा परिणामों को लेकर हो रही देरी के मद्देनजर एक परेशान छात्र की एक चिट्ठी ने खलबली मचा दी है। इस छात्र ने चिट्ठी लिखी है कि अगर दो दिनों के अंदर LLB के रिजल्ट नहीं जारी किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा। छात्र का नाम अमेय प्रदीप मालशे हैं।

इस पत्र में अमेय ने रिजल्ट नहीं निकलने से होने वाली परेशानियों के बारे में लिखा है। यही नहीं MU के द्वारा जो गलत रिजल्ट निकाले गए हैं उससे छात्रों को क्या परेशानी हो रही है उस बारे में भी अमेय ने पत्र में लिखा है।

पत्र में अमेय ने लिखा है कि मुंबई यूनिवर्सिटी के ढुलमुल रवैये से कई छात्रों ने अपनी शिक्षा और नौकरी से हाथ धो दिया है।कई छात्रों को गलत रिजल्ट निकलने से उनका भविष्य भी अधर में है। अनेक छात्रों को मानसिक और शारीरिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन विश्वविद्यालय का लापरवाही रवैया अभी भी समाप्त नहीं हो रहा है।

पत्र के बारे में अमेय का कहना है कि मैं यह पत्र सिर्फ मेरे लिए नहीं लिख रहा हूँ बल्कि लॉ के हर छात्र का रिजल्ट निकलना चाहिए। मैं शांत नहीं बैठूंगा, अगर दो दिन के अंदर रिजल्ट नहीं निकला तो मैं आत्महत्या कर लूँगा। अमेय आगे कहते हैं कि अगर MU प्रशासन की तरफ से केवल मेरा ही रिजल्ट निकाला जाता है तो मैं वह स्वीकार नहीं करूंगा।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 

 





Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें