Advertisement

विश्वविद्यालय ने रिवेल्युवेशन से कमाए 4 करोड़ 83 लाख रुपये !

मुंबई यूनिवर्सिटी ने इस साल नवंबर तक परिणाम घोषित किये , हालांकी हर लास जुलाई अंत तक ही सारे परिणाम घोषित कर दिये जाते थे।

विश्वविद्यालय ने रिवेल्युवेशन से कमाए 4 करोड़ 83 लाख रुपये !
SHARES

मुंबई विश्वविद्यालय के ऑनलाइन एसेसमेंट के जरिए जहां एक ओर छात्रों के परिणाम आने में देरी हुई तो वहीं दुसरी ओर रिवेल्युवेशन से मुंबई विश्वविद्यालय को 4 करोड़ 83 लाख रुपये की आमदनी हुई। विशवविद्यालय ने कुल 15 लाख 32 हजार 055 उत्तरपत्रिकाओं की रिवेल्युवेशन की। हालांकी इस साल की ये कमाई पिछले साल से कम है।


सहायक पुलिस निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार !


मुंबई विश्वविद्यालय के आनलाइन असेसमेंट के कारण कई छात्रों ने अपने अपने उत्तर पत्रिकाओं को रिवैल्युवेशन के लिए भरा था । विहार दुर्गे ने विश्वविद्यालय के इस बाबत सुचना के अधिकार के अंतर्गत जानकारी मांगी थी, जिसमेें ये बात सामने आई।


मुंबई विश्वविद्यालय ने रोका दिव्यांग का परीक्षा परिणाम, करियर खत्म होने की कगार पर !


रिवैल्युवेशन से 4 करोड़ रुपये

मुंबई यूनिवर्सिटी ने इस साल नवंबर तक परिणाम घोषित किये , हालांकी हर साल जुलाई अंत तक ही सारे परिणाम घोषित कर दिये जाते थे। इनमें से सैकड़ों छात्रों को अभी तक पुन: मूल्यांकन के परिणाम प्राप्त नहीं हुए हैं। परिणामों में गड़बड़ी के कारण हजारों छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया। विश्वविद्यालय ने आरटीआई के तहत मांगी की जानकारी में बताया की रिवैल्युवेश ने से इस साल 4 करोड़ 83 लाख 30490 तो वही फोटोकॉपी के जरिए 20 लाख 93,825 रुपये की कमाई हुई।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें