Advertisement

महंगी हुई मेडिकल की पढ़ाई !


महंगी हुई मेडिकल की पढ़ाई !
SHARES

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के चलते जहां एक ओर आम आदमी की कमर पहले से ही जवाब दे रही है तो वही अब दूसरी ओर शैक्षिक लागत कम करने के बजाय कॉलेज इन्हे और भी महंगा करते जा रहे है।पिछले साल चिकित्सा शिक्षा शुल्क में वृद्धि की गई जो इस साल भी जारी है, मेडिकल शिक्षा की फिस में इस साल 30% तक की बढ़ोत्तरी की गई है।

हर साल बढ़ती शैक्षणिक शुल्क
दरअसल राज्य में मेडिकल और डेंटल कॉलेजी की शिक्षा की फिस में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। पिछलें साल फिस में बढ़ोत्तरी होने के बाद इस साल भी कॉलेजों के फिस में 30 फिसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। निजी कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षा पांच से बारह लाख हो गई है, तो वही मैनेजमेंट कोटा से प्रवेश लेनेवाले छात्र को साल के 20 से 40 लाख रुपये खर्च करने पड़ रहे है।

यह भी पढ़े- पर्यावरणविदों ने दादर में बीएमसी अधिकारियों को पेड़ काटने से रोकने पर किया मजबूर!

और भी महंगी हो सकती है मेडिकल की पढ़ाई
चिकित्सा शिक्षा शुल्क में, कॉलेज राज्य के नियमित कोटा से कम से कम चार गुना प्रबंधन कोटा चार्ज करने की अनुमति रखते है , लिहाजा इस साल कॉलेजों को 15 से 48 लाख रुपये तक कॉलेजों को फिस देनी पड़ सकती है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें