Advertisement

वर्तमान से पूर्व वीसी हुए संजय देशमुख


वर्तमान से पूर्व वीसी हुए संजय देशमुख
SHARES

मुंबई यूनिवर्सिटी के वीसी संजय देशमुख को आखिरकार उनके पद से हटा ही दिया गया। राज्यपाल सी.विद्यासागर राव के आदेश के बाद उनकी विदाई कर दी गयी। देशमुख पर महाराष्ट्र पब्लिक यूनिवर्सिटी एक्ट 2016, 11 (14) (E) के अंतर्गत यह कार्रवाई की गयी। यूनिवर्सिटी की तरफ से कराये गए परीक्षा के परिणामों में हुयी देरी के कारण कई दिनों से यूनिवर्सिटी और संजय देशमुख चर्चा का विषय बने हुए थे। बता दें कि लगातार हो रहे विरोध के कारण देशमुख को छुट्टी पर भेज दिया गया था और उनकी जगह देवानंद शिंदे को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था।

यह भी पढ़े : देशमुख पर गिरी गाज, MU का अतिरिक्त कार्यभार देवानंद शिंदे को

इस बार यूनिवर्सिटी अपने ऑनलाइन परीक्षा को लेकर काफी चर्चा में रही। इसके लिए कोई पूर्व तैयारी नहीं की गयी थी। यही कारण है कि पेपर जांचने में दरी हुयी जिससे लगभग 450 विषयों के रिजल्टस  समय पर नहीं जारी हुए। यूनिवर्सिटी की तरफ से कई बार रिजल्ट जारी करने की तारीख को आगे बढ़ाया गया लेकिन समय पर रिजल्ट जारी नहीं हो पाया। इसे लेकर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स सहित सभी राजनीतिक पार्टियों ने मोर्चा निकाल कर अपना विरोध भी दर्ज कराया। बढ़ते विरोध के कारण देशमुख को छुट्टी पर भेज दिया गया और उनकी जगह अतिरिक्त कार्यभार का काम देवानंद शिंदे को सौंपा गया था। लेकिन आखिरकार देशमुख को हटा ही दिया गया।

यह भी पढ़े : पेपर जांचने के कार्य से शिक्षक परेशान !






Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें