Advertisement

स्कूल की काली करतूत


स्कूल की काली करतूत
SHARES

भांडुप – भांडुप के अमर कोर स्कूल ने विद्यार्थियो को 500 रुपए देकर उनके छुट्टे लाने के लिए कहा है।
स्कूल ने अक्टूबर में दसवी बोर्ड परीक्षा फीस के लिए 405 और पुनः परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों से 415 रुपए शुल्क ली थी। दसवी के 213 विद्यार्थियों में से 206 विद्यार्थियों ने 500 रुपए के नोट दिए थे। अब जब केंदेर सरकार ने 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद कर दिया है, तब स्कूल नें 169 विद्यार्थियों को 500-500 को पुराने नोट थमा कर नए नोट देने के लिए कहा है।
स्कूल के संचालक संचालक मारुती म्हात्रे का कहना है कि विद्यार्थियों ने जो नोट हमें दिए थे वे हमने उन्हें वापस कर दिए हैं। पर विद्यार्थियों के शैक्षणिक वर्ष का नुकसान न हो इसलिए स्कूल की ओर से बोर्ड की फीस भरी जाने वाली है।  

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें