Advertisement

SSCresult2020- रंग लाई मेहनत , परीक्षा में मिले 99.60 फिसदी अंक

समीरा को दसवी कक्षा (SSC) की परीक्षा में कुल 498 अंक मिले है।

SSCresult2020- रंग लाई मेहनत , परीक्षा में मिले 99.60 फिसदी अंक
SHARES

बुधवार को महाराष्ट्र में दसवी कक्षा की परीक्षा ( SSCresult2020) के परिणाम की घोषणा की गई। कुल 95.30 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। छात्राएं 96.91% और छात्र 93.90 % पास हुए। इस बार राज्य में तकरीबन 17 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी।पिछले साल की तरह इस बार भी कोंकण विभाग (मंडल) शीर्ष पर रहा। कोंकण मंडल में कुल 98.77% छात्र पास हुए। 

परीक्षा में मिले 99.60 फिसदी अंक

कांदिवली पूर्व में स्थित ठाकुर विद्या मंदिर हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज (THAKUR VIDYA MANDIR HIGH SCHOOL & JUNIOR COLLEGE)  में पढ़नेवाली 16 साल की समीरा सुर्वे के घर में भी खुशियों का माहौल है।  समीरा को दसवी कक्षा (SSC) की परीक्षा में कुल 498 अंक मिले है। 498 अंको में से 483 अंक परीक्षा के लिए तो वही 15 नंबर क्लासिकल आर्ट(Classical art) के लिए मिले है।  इतमा ही नहीं ,समीरा ने अपनी मेहनत से सभी विषयो ( Subjects) में 90 से ज्यादा अंक हासिल किये है। समीरा को को अंग्रेजी(English) में 90, संस्कृत( Sanskrit) में 99, मराठी ( Marathi) में 94 , गणित (Mathematics )  में 97, विज्ञान ( science)  में 96 और समाज शास्त्र( Social science)  में 97 अंक  मिले है। 

माता पिता ने हमेशा किया सपोर्ट

समीरा का कहना है की " मै रोजाना कम से कम दो घंटे सेल्फ स्टडी करती थी, इसके साथ ही भाषाओं में मेरी पकड़ अच्छी हो सके इसके लिए मैं अपने पाठ्यक्रम( Syllabus) के अलावा कई और किताबें भी पढ़ती थी, गणित(Mathematics ) के सवालों को भी खुद से प्रैक्टीस कर हल(Solve) करती थी, मेरे माता पिता से मुझे हमेशा सपोर्ट मिला है , उन्होने कभी ये नहीं कहा की तुम्हे सिर्फ पढ़ाई पर ही ध्यान देना है , उन्होने मुझे बाकी गतिविधियों(Activities) को भी करने के लिए प्रोत्साहित किया और उसके साथ साथ पढ़ाई करने के लिए कहा"


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें