Advertisement

जूनियर कॉलेज के शिक्षकों की बेमियादी हड़ताल


जूनियर कॉलेज के शिक्षकों की बेमियादी हड़ताल
SHARES

चर्नी रोड - चर्नी रोड में स्थित शिक्षण उपसंचालक कार्यालय में जूनियर कॉलेज के शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल शुरू किया है। इन शिक्षकों की मांग है कि 2 मई 2012 के बाद नियुक्त हुए शिक्षकों को भी नियमित वेतन और अन्य भत्ते की सुविधा देने की मांग पर शिक्षण विभाग ने इनसे जबरन तय समय से अधिक काम करवा रहा है और कोई गलती न होने पर भी शिक्षकों को नोटिस भेजी जा रही है। 

इस हड़ताल में शिक्षक भारती जूनियर कॉलेज यूनिट के आर. बी. पाटील, सुरेश कोकितकर, शरद गिरमकर, ईश्वर आव्हाड, विजय घोडविंदे सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल हैं।

शिक्षक ईश्वर आव्हाड ने कहा कि जो कॉलेज बिना सरकारी अनुदान के चल रहे हैं उन्हें तुरंत अनुदान चालू किया जाए और सहायक शिक्षक परिविक्षाधीन (शिक्षण सेवक) की सेवा पूरी होने के बाद उन्हें तत्काल शिक्षण सेवक की मान्यता दी जाए। साथ ही अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था में शिक्षक व कर्मचारियों की नियुक्ति जिस तारीख को हो उसी तारीख को उन्हें मान्यता दी जाए। यही नहीं ऑनलाइन वेतन ट्रांसफर में अगर कोई त्रुटी होती है तो ऑफलाइन वेतन दिया जाए। आव्हाड ने कहा कि शक्षकों को रिक्त पदों पर तुरंत बिना शर्त नियुक्त किया जाए और हमारी अन्य 20 सूत्री मांगे भी पूरी की जाए।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें