Advertisement

डिसेबल बच्चों के लिए ‘उम्मीद’ की किरण


डिसेबल बच्चों के लिए ‘उम्मीद’ की किरण
SHARES

परेल – परेल के ग्लोबल अस्पताल के ट्रस्ट हाउस में सिप्ला फाउंडेशन की सहायता से उम्मीद चाइल्ड डेवलपमेंट एंड डिसेबिलिटी सेंटर का उद्घाटन हुआ । इस सेंटर के संचालक डॉ. विभा कृष्णमूर्ति ने इस सेंटर का उद्घाटन किया । इस सेंटर में ऐसे बच्चों का उपचार किया जायेगा जो मानसिक रूप से डिसेबल हैं । साथ ही इस सेंटर में कई मनोवैज्ञानिक बीमारियों जैसे स्वमग्नता, सेलेब्रल पाल्सी, डाऊन सिंड्रोम, अटेंशन डिफिशट हाईपर एक्टिविटी डिसऑर्डर, भावनात्मक रूप से शून्य होने का भी ईलाज किया जाएगा । इन बच्चों में सीखने की क्षमता का भी विकास किया जायेगा ताकि वे भाषा, खुद की सहायता, अकेले में रहने की काला आदि को सीख सकें । साथ ही इस सेंटर में बीमार बच्चों के मातापिता को डिसेबल बच्चों का ध्यान किस तरह से रखा जाता है इसका भी प्रशिक्षण दिया जाएगा । 3 हजार स्क्वायर फीट में बने इस सेंटर के खुलने से मुंबई सहित अन्य जिलो और प्रदेशों के उन सभी बच्चों का अछि तरह ईजाल हो सकेगा जो मानसिक रूप से बीमार हैं।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें