Advertisement

फीस नहीं भरा, 28 छात्रों को स्कूल से निकाला


फीस नहीं भरा, 28 छात्रों को स्कूल से निकाला
SHARES

फीस न भरने के कारण बोरीवली के युनिवर्सल हाईस्कूल ने करीब 28 विद्यार्थियों को स्कूल से निकाल दिया। इस बारे में सभी अभिभावकों को नोटिस भी भेजा गया है। जब इस बात को लेकर मुंबई लाइव ने शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े से शिकायत की तो उन्होंने युनिवर्सल हाईस्कूल के व्यस्थापक से फीस के लिए छात्रों से सख्ती नहीं बरतने की हिदायत दी।

स्कूल द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार बार-बार चेतावनी देने के बाद भी अभिभावकों ने फीस नहीं भरा। साथ ही किसी नोटिस का जवाब भी नहीं दिया गया, इसीलिए बच्चों को स्कूल से निकाला गया। साथ ही नोटिस में बच्चों को निकालने के अन्य कारण भी बताए गये हैं।

अचानक नोटिस आने से हमें दुःख हुआ है। मेरे दो बच्चे इस स्कूल में पढ़ रहे हैं। हमने अप्रैल महीने में फीस के लिए चेक भेजा था लेकिन स्कूल ने चेक वापस करके बच्चों को निकला दिया।  -  सुमन शेट्टी, अभिभावक


अगर सरकार ने युनिवर्सल स्कूल पर कार्रवाई नहीं की तो अन्य स्कूल भी यही करेंगे। कई स्कूल फीस के नाम पर अभिभावकों को लूट रहे हैं। - जयंत जैन, संचालक, फोरम फॉर एजुकेशन 


स्कूल को फीस के लिए सख्ती नहीं बरतनी चाहिए। जिन 28 बच्चों ने फीस नहीं भरा और व्यवस्थापक ने 31 मई तक का समय दिया है, ऐसे में सख्ती नहीं बरतनी चाहिए। स्कूल प्रबंधन से शिक्षा विभाग ने बात की। इस मामले में अगली बैठक में निर्णय लिया जाएग। - विनोद तावडे, शिक्षा मंत्री


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।


मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें