Advertisement

मुंबई विश्वविद्यालय- कल से लॉ के छात्रों का आंदोलन!

वेबसाइट पर जारी परिपत्र को हटाने के बाद छात्रों में परिक्षा को लेकर भ्रम पैदा हो गया है।

मुंबई विश्वविद्यालय- कल से लॉ के छात्रों का आंदोलन!
SHARES

मुंबई विश्वविद्यालय ने इस साल के लॉ कोर्स के लिए नई परीक्षा विधि लागू करने का निर्णय लिया है। कई छात्रों ने इस फैसले के खिलाफ विरोध किया। इस मामले में वेबसाइट पर जारी परिपत्र को हटाने के बाद छात्रों में परिक्षा को लेकर भ्रम पैदा हो गया है। जिसके कारण अब लॉ के छात्रों ने मंगलवार को इसे लेकर आंदोलनक करने की बात कही है।

परिक्षा को लेकर भ्रम

विश्वविद्यालय के द्वारा जारी परिपत्रक के अनुसार अब लॉ कोर्स की परिक्षा में 60/40 नंबर के आधार तय किये गए है। निर्णय के मुताबिक, 40 अंकों की परीक्षा में 12 अंक और 60 नंबर की परिक्षा में 18 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही दोनों को मिलकर आपको 40 नंबर लाने होगे तब जाकर आप इस परिक्षा को पास कर पाएंगे। छात्रों का कहना है की इस परिक्षा प्रक्रिया द्वारा पास करना काफी आसान हो जाएगा और कॉलेजों के अच्छे छात्र नहीं निकलेंगे।

स्टुडेंट्स लॉ कॉसिंल के अध्यक्ष सचिन पवार का कहना है की विश्वविद्यालय ने लॉ कोर्स के लिए नई 60/40 विधि के परिपत्रक को वेबसाइट से हटा लिया है। यह भी तय नहीं किया गया है कि पहले वर्ष या दूसरे, तीसरे साल के छात्र जिन्हे केटी लगी है क्या उन्हे इसमें शामिल किया गया है। विश्वविद्यालय के इस रवैये के खिलाफ हम मंगलवार को आंदोलन करेंगे।


यह भी पढ़े- बॉम्बे हाईकोर्ट का अहम फैसला , फ्लैट मालिक एक पार्किग का हकदार!

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें