Advertisement

कई फ़िल्मी और थियेटर कलाकारों ने बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की, अनुराग कश्यप, नसरुद्दीन शाह, अमोल पालेकर जैसे कलाकार शामिल

इन कलाकारों ने पत्र में बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए इन्होने लिखा है कि इस बार का लोकसभा चुनाव देश के इतिहास का सबसे अधिक गंभीर चुनाव है। हमारा संविधान खतरे में है। इस सरकार में तर्क करना, बहस करना और असहमति दर्शाना देशद्रोह मन जाता है।

कई फ़िल्मी और थियेटर कलाकारों ने बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की, अनुराग कश्यप, नसरुद्दीन शाह, अमोल पालेकर जैसे कलाकार शामिल
SHARES

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को एक झटका लगा है। बीजेपी के विरोध में लगभग छोटे बड़े 600 फ़िल्मी और थियेटर कलाकार उतर आये हैं। इन कलाकारों ने पत्र लिख कर बीजेपी को इस चुनाव में वोट नहीं देने की अपील की है। इन कलाकारों में अभिनेता नसीरूद्दीन शाह, अमोल पालेकर, गिरीश कर्नाड, एमके रैना, उषा गांगुली, शांता गोखले, महेश एलकुंचेवार, महेश दत्तानी, अरूंधती नाग, कीर्ति जैन, अभिषेक मजूमदार, कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, लिलेट दुबे, मीता वशिष्ठ, मकरंद देशपांडे और अनुराग कश्यप जैसी हस्तियां शामिल हैं।

इन कलाकारों ने पत्र में बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए इन्होने लिखा है कि इस बार का लोकसभा चुनाव देश के इतिहास का सबसे अधिक गंभीर चुनाव है। हमारा संविधान खतरे में है। इस सरकार में तर्क करना, बहस करना और असहमति दर्शाना देशद्रोह मन जाता है। गीत, संगीत और हास्य खतरे में है।  

पत्र ने आगे लिखा गया है कि, "कोई भी लोकतंत्र में असहमति, बहस और सवाल होना बहुत जरुरी है इसके बिना विपक्ष कुछ भी काम नहीं कर सकता। लेकिन यह सरकार ने सभी को पूरी ताकत से कुचल रही है। सभी बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए वोट करें। संविधान का संरक्षण और कट्टरता, घृणा और निष्ठुरता को सत्ता से बाहर करें। "

आपको बता दें कि इन कलाकारों में कई लोग ऐसे भी शामिल हैं जिन्होंने बीजेपी सरकार के विरोध में अपने अवार्ड वापस भी कर चुके हैं साथ ही फ्रीडम ऑफ़ स्पीच को लेकर भी सवाल उठा चुके हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें