Advertisement

मूलरूप से मराठी हैं रजनीकांत पर नहीं की कोई मराठी फिल्म, जानें उनसे जुड़ी खास बातें!

रजनीकांत मूल रूप से महाराष्ट्र की मराठी फैमिली से ताल्लुख रखते हैं। उनके पिता रामोजी राव गायकवाड़ बैंगलौर में हवलदार थे। इसलिए रजनीकांत का जन्म बैंगलौर में ही हुआ और साउथ की फिल्मों में काम करने से लोग उन्हें साउथ का ही समझते हैं। रजनीकांत ने तमिल, तेलुगु, हिन्दी, बंगला समेत अंग्रेजी फिल्में भी की हैं। पर मराठी होने के बावजूद भी उन्होंने अब तक कोई मराठी फिल्म नहीं की है।

मूलरूप से मराठी हैं रजनीकांत पर नहीं की कोई मराठी फिल्म, जानें उनसे जुड़ी खास बातें!
SHARES

साउथ में भगवान की तरह पूजे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 67वां जन्मदिवस मना रहे हैं। रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को बैंगलौर में हुआ था। बचपन में उन्हें शिवाजी राव गायकवाड़ नाम दिया गया था। पर फिल्मों में आने के बाद वे रजनीकांत के नाम से दुनियां भर में मशहूर हो गए।

 

रजनीकांत से जुड़ी खास बातें


मूलरुप से मराठी

 

रजनीकांत मूल रूप से महाराष्ट्र की मराठी फैमिली से ताल्लुख रखते हैं। उनके पिता रामोजी राव गायकवाड़ बैंगलौर में हवलदार थे। इसलिए रजनीकांत का जन्म बैंगलौर में ही हुआ और साउथ की फिल्मों में काम करने से लोग उन्हें साउथ का ही समझते हैं। रजनीकांत ने तमिल, तेलुगु, हिन्दी, बंगला समेत अंग्रेजी फिल्में भी की हैं। पर मराठी होने के बावजूद भी उन्होंने अब तक कोई मराठी फिल्म नहीं की है।


कारपेंटर, कुली और बस कंडक्टर की नौकरी

रजनीकांत जब सिर्फ 4 साल के थे, उस वक्त उनके ऊपर से उनकी मां का साया उठ गया था। घर की माली हालत देख उन्होंने कारपेंटर से लेकर कुली का भी काम किया। बाद में उन्हें बैंगलौर परिवहन सेवा (बीटीएस) में नौकरी मिली।

 

एक्टिंग का पैशन

रजनीकांत ने एक बार एकलव्य प्ले में एक किरदार निभाया था, उन्हें यह प्ले करके बहुत अच्छा लगा, जिसके बाद उनके अंदर एक्टिंग करने की चाह दौड़ी थी। और एक दिन सुपरस्टार बन गए।

 

तमिल से फिल्म में एंट्री और तेलुगु से बने हीरो

रजनीकांत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘अपूर्वा रगंगल’ से 1975 में की थी। इस फिल्म में उनका छोटा सा ही किरदार था। पर इस किरदार के लिए रजनीकांत को काफी तारीफें मिली। 1977 में तेलुगु फिल्म ‘चिलकम्मा चेप्पिंडी’ में उन्हें लीड रोल मिला। और इस फिल्म में जबसे वे हीरो बने तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

 

बिग बी के साथ खूब जमी जोड़ी

रजनीकांत ने साउथ की फिल्मों में तो धमाल मचाया ही साथ ही उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी अपने नाम का डंका बजाया। उन्होंने ‘मेरी अदालत’, ‘जॉन जॉनी जनार्दन’, ‘भगवान दादा’, ‘दोस्ती दुश्मनीट, 'इंसाफ कौन करेगा', 'असली नकली', 'हम', 'खून का कर्ज', 'क्रांतिकारी', 'अंधा कानून', 'चालबाज', 'इंसानियत का देवता' जैसी फिल्मों में काम किया है। साथ ही रजनीकांत की जोड़ी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी खूब जमी। इन्होंने साथ में ‘अंधा कानून’, ‘हम’, ‘गिरफ्तार’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

 

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी ‘2.0’

रजनीकांत की आगामी फिल्म ‘2.0’ उनकी ही फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वेल है। ‘रोबोट’ 2010 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़े थे। अब ‘2.0’ अगले साल अप्रैल में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में रजनीकांत प्रमुख भूमिका में हैं तो वहीं अक्षय कुमार विलेन का किरदार निभा रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म का बजट 450 करोड़ है। ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्म है।  

 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें