बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहतें हैं और अपने फैन्स के लिए कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं। आज भी उन्होंने वैसा ही कुछ किया पर अंदाज बेहद निराला था। उन्होंने पानी में डुबकी लगाकर शुक्रिया किया।
शाहरुख ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे कहते नजर आते हैं, हाय दोस्तो, मैं अक्सर बड़े नंबर पाता रहा हूं। वैसे तो अक्सर आपके लिए कुछ ना कुछ स्पेशल करता रहता हूं। पर कभी कभी समय नहीं रहता, पर आज मुझे समय मिल गया तो मैं अपने बालों में जेल लगाकर, बो टाई और डार्क ग्लासेस पहनकर आया हूं। आपको कुछ प्यार भरा स्पेशल मेसेज देना चाहता हूं। जिसे ध्यान से सुनो!
This didn’t go as planned...but on a lazy Sunday afternoon, with my limited floatation expertise..this is the best I could do! Judge nahi karna, feel karna...Thx. pic.twitter.com/50miTK7QKK
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 11, 2018
इसके बाद शाहरुख पानी में छलांग लगा देते हैं। इसके बाद वो पानी में से अपनी फिल्मों के पॉपुलर डायलॉग ‘तुम्हें उससे मोहब्बत कभी थी ही नहीं’, ‘बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी छोटी बातें होती रहती हैं’, ‘कौन कमबख्त बर्दाश्त करने को पीता है’, ‘प्यार दोस्ती’ और ‘पिक्चर अभी बाकी है’ जैसे डायलॉग बोलते हैं।
इसके बाद शाहरुख ने कहा कि जो भी मैंने कहा आपने जरूर होगा। ये मेरे दिल से निकले हुए शब्द थे।
शाहरुख ने ट्विटर पर 33 मिलियन फॉलोवर्स पाने की खुशी में अपने फैन्स को यह तौफा दिया है। आपको बता दें देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद शाहरुख के ही सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उसके बाद तीसरे नंबर पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फॉलोवर्स हैं। इस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी के 40.2 मिलियन, शाहरुख खान के 33.2 मिलियन और अमिताभ बच्चन के 33 मिलियन फॉलोवर्स हैं।