Advertisement

#Metoo: विकास बहल मामले की सुनवाई में देरी से कोर्ट ने लगाई फटकार

Me Too:

#Metoo: विकास बहल मामले की सुनवाई में देरी से कोर्ट ने लगाई फटकार
SHARES

#Metoo मूवमेंट की चपेट में आए फिल्‍म डायरेक्टर विकास बहल पर आरोप लगाने वाली पीड़ित लड़की ने गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में अपना हलफनामा दायर किया। पीड़ित महिला ने यह  हलफनामा सीलबंद लिफाफे में कोर्ट को सौंपा। अब इस मामले में अगली सुनवाई 21 नवंबर को की जाएगी।

मामले को लंबा खींचे जाने पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि छली सुनवाई में ही यह साफ़ कह दिया गया था की आज इस मामले की आखिरी सुनवाई होगी। इसके बावजूद इसे बेवजह खिंचा जा रहा है।

बताया जाता है कि आज की सुनवाई में अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी कोर्ट में मौजूद थे जबकि पीड़ित लड़की और विकास बहल की जगह उन दोनों वकील मौजूद थे।

इसके पहले हुई सुनवाई में पीड़ित महिला की तरफ से कहा गया था कि वह अपने आरोपो पर कायम है लेकिन उसे इस केस से बाहर रखा जाए। साथ ही उसे इस मामले में आगे कोई करवाई भी नहीं करनी है।

गौरतलब है कि विकास बहल पर metoo के तहत एक महिला ने आरोप लगाया है कि साल 2015 फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रमोशन के दौरान विकास ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। इसके बाद फैंटम फिल्म्स पार्टनर से इन्हे हटा दिया गया और विकास बहल ने अपने पार्टनर्स अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी औऱ मधु मंटेना पर छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए इसके एवज में 10 करोड़ रुपये की मांग की थी। 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें