Advertisement

मुझे बैन मत करो- आलोक नाथ

संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ ने 'सिने एंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन' (सिंटा) से गुहार लगाई है कि जब तक उनका मामला कोर्ट में है तब तक उनके ऊपर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाए।

मुझे बैन मत करो- आलोक नाथ
SHARES

Metoo में घिरने के बाद संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ ने 'सिने एंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन' (सिंटा) से गुहार लगाई है कि जब तक उनका मामला कोर्ट में है तब तक उनके ऊपर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाए। आपको बता दें कि राइटर विनता नंदा के द्वारा रेप के आरोप के बाद सिंटा ने आलोक नाथ की नोटिस भेजा था।


पढ़ें: संस्कारी अभिनेता आलोक नाथ पर रेप का आरोप?


क्या था मामला?

गौरतलब है कि राइटर विनता नंदा ने अपने फेसबुक पर 20 साल पहले की घटना का जिक्र करते हुए लिखा था कि आलोक नाथ ने उनके साथ रेप किया था और मारपीट भी किया था। इसके बाद तो अन्य कई अभिनेत्रियों ने भी आलोक नाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। इसके बाद विनता नंदा ने आलोक नाथ के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन पर केस दर्ज करा दिया। काफी बवाल होता देखा सिंटा ने आलोक नाथ के खिलाफ नोटिस भेजा दिया।


पढ़ें: रेप हुआ होगा पर किसी और ने किया होगा: आलोक नाथ


आलोक नाथ ने लगाई गुहार 

आलोक नाथ ने इस नोटिस को लेकर शुरू में लापरवाही दिखाई, लेकिन सिंटा ने जब नियमानुसार उन्हें बैन करने की धमकी दी तो उन्होंने अब सफाई देते हुए कहा कि उनका मामला कोर्ट में है, और जब तक फैसला नहीं हो जाता तब तक उन्हें बैन न किया जाए।

पढ़ें: आलोक नाथ के खिलाफ विनता नंदा 19 साल बाद पहुंची थाने

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें