Advertisement

होली का गाढ़ा रंग...इन पर मेहरबान


होली का गाढ़ा रंग...इन पर मेहरबान
SHARES

मुंबई - बॉलीवुड फिल्मों में हमेशा से ही होली के गानों का क्रेज रहा है, फिर चाहे वह सिलसिला फिल्म का रंग बरसे...गाना हो या फिर बागवान फिल्म का होरी खेलें रघुवीरा...इसके अलावा भी अन्य गानों में लोग होली के दिन ठुमके लगाते नजर आते हैं। पर एक समय ऐसा आया था जब बॉलीवुड फिल्मों से होली के गाने नदारद होने लगे थे। पर ये जवानी है दिवानी फिल्म के गाना बलम पिचकारी ने धूम मचा दी। उसके बाद भी होली के गाने बीच बीच में फिल्मों में देखने सुनने को मिले। पर अब इस होली में सारे रिकॉर्ड तोड़ने आया है फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का होली सॉन्ग जिसे अब तक 51 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म 10 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट प्रमुख भूमिका में हैं, फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान हैं। वरुण आलिया ने मीडिया से कहा है कि इसबार की उनकी होली खास होने वाली है।

आखिर उनकी होली खास क्यों ना हो, एक तो फिल्म होली के मौके पर रिलीज हो रही है और दूसरी बात फिल्म के गाने फिल्म रिलीज से पहले ही धूम मचा रहे हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें