Advertisement

"The Kashmir Files ” फ़िल्म को टैक्स फ्री, बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी की मांग

"The Kashmir Files" फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा है

"The Kashmir Files ” फ़िल्म को टैक्स फ्री, बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी  की मांग
SHARES

सोशल मीडिया पर इन दिनो  "The Kashmir Files ” फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस  फ़िल्म को टैक्स फ्री करने की मांग भी अब उठने लगी है । बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी  की तरफ से मांग की गई है की  फ़िल्म को जल्द से जल्द सरकार टेक्स फ्री करे जिससे इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके।

                  (बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी प्रदेश अध्यक्ष विजय सरोज)

बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी  के प्रदेश अध्यक्ष विजय सरोज ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे , केंद्रीय  सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को एक पत्र लिख कर यह मांग की है ।

पत्र में बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी   की ओर से लिखा गया है की " The Kashmir Files ”  फिल्म   को टैक्स फ्री किया जाय जिससे कश्मीरी पंडितों के दर्द का वो पहलू जो आज तक लोगो के सामने नही आया है वो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सके।



बीजेपी कामगार आघाड़ी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष विजय सरोज ने कहा कि " इस फ़िल्म को हरियाणा और मध्यप्रदेश में टेक्स फ्री किया गया है,  फ़िल्म देखने दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है , पिछले 2 सालों में कोविड की वजह से फ़िल्म जगत को काफी नुकसान हुआ है, ऐसे में सरकार फ़िल्म जगत से जुड़े लोगों की मदद करे साथ ही इस फ़िल्म को टैक्स फ्री करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कश्मीर में रहने वाले पंडितों के उस अनदेखे पहलू को जान सके जो अब तक देश के दूसरे राज्य में रहने वाले लोग नही जानते है" ।

देश भर में  फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर जल्द ही बीजेपी कामगार आघाड़ी का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय केंद्रीय  सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात करेगा और अपनी इस मांग को उनके सामने रखेगा।  

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें