Advertisement

कंगना के ऑफिस पर BMC का चला हथौड़ा, कंगना ने मुंबई को फिर कहा PoK

BMC की तरफ से एक नोटिस मंगलवार को भी चिपकाया गया था और जवाब मांगा गया था, लेकिन कंगना की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया था।

कंगना के ऑफिस पर BMC का चला हथौड़ा, कंगना ने मुंबई को फिर कहा PoK
SHARES

बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत (kangana ranajit) और शिव सेना के सांसद संजय राउत (sanjay raut) के बीच पैदा हुआ विवाद के बाद कंगना के लिए स्थिति गंभीर हो गयी है। आज 9 सितंबर को जहां कंगना मुंबई पहुंचने वाली हैं तो वहीं उनके मुंबई पहुंचने से पहले ही BMC ने कंगना के ऑफिस 'मणिकर्णिका' (manikarnika) में कथित रूप से किए गए अवैध निर्माण पर हथौड़ा और बुलडोजर चला दिया।

इसके पहले बीएमसी (BMC) ने उनके मुंबई स्थित ऑफिस में अवैध निर्माण को लेकर 24 घंटे में दूसरा नोटिस भेजा और थोड़ी देर में ही बीएमसी की एक टीम बुलडोजर, क्रेन और हथौड़े लेकर पहुंच गई और ऑफिस में तोड़फोड़ की। टीम ने कार्रवाई 10.30 बजे से 12.40 तक यानी 2 घंटे तक की। कंगना का यह ऑफिस बांद्रा के पाली हिल (bandra pali hill) में है। 

यही नहीं BMC की तरफ से एक नोटिस मंगलवार को भी चिपकाया गया था और जवाब मांगा गया था, लेकिन कंगना की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया था।

अब कंगना के वकील की तरफ से BMC की तोड़क कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है। इस पर कुछ देर में सुनवाई शुरू होगी।

इस तोड़क कार्रवाई के बाद कंगना भड़क गई और नाराजगी प्रकट करते हुए एक के बाद एक 5 ट्वीट किए।

कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा कि, यह एक इमारत नहीं है, राम मंदिर है, आज वहां बाबर आया है।

उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, मेरे आने से पहले ही महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे मेरे ऑफिस के बाहर पहुंच गए हैं और उसे गिराने की तैयारी कर रहे हैं।

कंगना ने फिर अगले ट्वीट में कहा, मैं कभी गलत नहीं थी। मेरे दुश्मनों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों मुंबई पाक के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) है। उन्होंने हैशटैग डेथ ऑफ डेमोक्रेसी (#deathofdemocracy) भी यूज किया।

इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट कर कहा, कि मेरे घर में कोई अवैध निर्माण नहीं है। कोविड की वजह से सरकार ने भी 30 सितंबर तक किसी भी तरह की तोड़फोड़ पर रोक लगा रखी है। 'बॉलीवुड' अब देखो फासिज्म क्या होता है।

दोपहर 12 बजे तक एक लाख से ज्यादा लोग इस हैशटैग के साथ ट्वीट कर चुके थे। वहीं, हैशटैग 'कंगना रनोत' पर लोगों ने 40 हजार से ज्यादा ट्वीट किए।

इस कार्रवाई को लेकर बीएमसी कहा कि, कंगना ने नोटिस मिलने के बाद भी आपने काम जारी रखा। इसलिए नोटिस के मुताबिक, फौरन तोड़फोड़ कर रहे हैं। इसके लिए आप खुद जिम्मेदार हैं। यह काम आपके खर्च पर ही किया जाएगा।'

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें