Advertisement

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड


बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
SHARES

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से दी जाने वाली 55 वे चित्रपट (फ़िल्मी) पुरस्कारों की घोषणा रविवार को की गयी। शिक्षा मंत्री और सांस्कृतिक कार्यमंत्री विनोद तावड़े ने ट्वीट करा बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना है, जबकि निर्देशक राजकुमार हिरानी को राज कपूर स्पेशल कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यही नहीं मराठी फिल्मों के अभिनेता विजय चव्हाण और अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी को भी वी. शांताराम पुरस्कार के लिए चुना गया है।

 

धर्मेंद्र को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
 पिछले चार दशकों से भी अधिक सिनेमा के सिल्वर परदे पर काम करने वाली बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र के योगदान को भारतीय सिनेमा कभी नहीं भुला पायेगा। एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सभी विधाओं में काम कर चुके धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड में प्रवेश किया था। लगभग 250 से अभी अधिक फिल्मों में काम कर चुके धर्मेंद्र, राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के बाद तीसरे ऐसे हीरो हैं जिनकी फिल्में सबसे अधिक कमाई करती थीं। धर्मेंद्र ने  'शोले' ‘जुगनू’, ‘ललकार’, 'आंखे' ‘ब्लैकमेल’, ‘यादों की बारात’ , 'यमला पागल दीवाना' जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया हैं।

  image_preview   

हिरानी को राज कपूर स्पेशल कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड 
महाराष्ट्र सरकार ने फेमस डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को राज कपूर स्पेशल कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड देने की घोषणा की है। कभी वीडियो एडिटर कॉम करने वाले हिरानी ने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ , '3 इडियट्स' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए जाने जाने वाले हिरानी ने फिल्मों में अपनी शुरुआत डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के सहायक के रूप में की थी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें