Advertisement

विवेक ओबेरॉय को वेब सीरीज श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ एक्टर का सम्मान!


विवेक ओबेरॉय को वेब सीरीज श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ एक्टर का सम्मान!
SHARES

इस साल अगस्त में रिलीज हुई तमिल फिल्म विवेगम में एक्टर विवेक ओबरॉय की जमकर तारीफ की गई। इसके अलावा इनसाइड एज नाम की वेब सीरीज में निभायें विक्रांत धवन के किरदार को भी जबर्दस्त तारीफ मिली।

विवेक को पहली वेब सीरीज में निभाए हुए किरदार के प्रभावशाली चित्रण की वजह से हाल ही में हुए भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार 2017 में उन्हें वेब श्रृंखला श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है।

हमेशा अलग-अलग शैली की भूमिकाएं करने के लिए तैयार रहे अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में, अमेजॉन इंडिया की पहली काल्पनिक सिरीज में निभाये अपनी भूमिका के साथ दर्शकों को चकाचौंध कर दिया। यह सिरीज क्रिकेट के विश्व में हो रहे घोटालों, पैसों का आदान-प्रदान और ग्लैमर के बारे में हैं। इस श्रृंखला से पहली बार विवेक एक बहुत ही अलग किरदार में नजर आए।

विवेक कहते हैं, मुझे ऐसा लगता है कि जिस तरीके का काम मैंने वेब सीरीज में किया है, वैसा फिल्मों में मैं नही कर पाता। इनसाइड एज के निर्माताओं का मैं आभारी हूं कि, उन्होंने मुझ पर भरौसा रखा। साथ ही, मेरे काम की सराहना करने के लिए दर्शकों का भी मैं आभारी हूं। भारतीय टेलीविजन अकादमी ने दिए इस सम्मान के लिए भी मैं कृतज्ञ हूं।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें