Advertisement

तनुश्री विवाद: नाना के खिलाफ दर्ज कराई गयी शिकायत, तनुश्री के खिलाफ महिलाओं का मोर्चा

तनुश्री का आरोप है कि शूट के बीच में नाना उनके नजदीक आए और उन्होंने उन्हें गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। विरोध करने पर नाना ने उनसे बदतमीजी भी की। इसके बाद तनुश्री ने शूटिंग करने से इनकार कर दिया।

तनुश्री विवाद: नाना के खिलाफ दर्ज कराई गयी शिकायत, तनुश्री के खिलाफ महिलाओं का मोर्चा
SHARES

ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और अभिनेता नाना पाटेकर विवाद में मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है। शनिवार को तनुश्री ने नान पाटेकर के खिलाफ मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी। इस शिकायत में नाना के साथ ही गणेश आचार्य का नाम भी शामिल है। नाना पाटेकर पर तनुश्री ने फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है।


गणेश आचार्य का भी नाम शामिल 

आपको बता दें कि, फिल्म के जिस गाने पर घमासान मचा हुआ था उसे गणेश आचार्य ही कोरियॉग्राफ कर रहे थे। तनुश्री का आरोप है कि गणेश आचार्य भी नाना का सपोर्ट कर रहे थे, आचार्य को तनुश्री ने झूठा और दो चेहरे वाला व्यक्ति बताते हुए कहा था नाना के कहने पर ही उन्होंने गाने में उस सीन को डाला था जबकि उस सीन की कोई जरूरत नहीं थी।

नाना सोमवार को करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस 

नाना पाटेकर पहली बार तनुश्री दत्ता के आरोपों पर मीडिया के सामने बयान दिया। शनिवार को राजस्थान के जैसलमेर से शूटिंग खत्म कर मुंबई लौटे नाना से एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने जब इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते कहा कि मैं 10 साल पहले ही इस बारे में जवाब दे चुका हूं। जो झूठ है वो झूठ ही है। बाद में उन्होंने मीडिया से कहा कि मैं परसों (सोमवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में बात करूंगा।  


पढ़ें: राखी सावंत को आया धमकी भरा फोन, ओशिवारा पुलिस में दर्ज कराई शिकायत



 तनुश्री के खिलाफ महिलाओं का मोर्चा 

तनुश्री के खिलाफ विदर्भ के यवतमाल जिले के पंढारवाड़ा में कई विधवा महिलाओं ने मोर्चा निकाला और तनुश्री की तस्वीरों को चप्पलों से पीटते हुए जलाया। इन महिलाओं के पति किसान थे जिसकी मौत हो चुकी है। इन महिलाओं कहना था कि उन्होने (नाना पाटेकर) एक भाई बनकर हमारी कई तरह से मदद की है. उनके खिलाफ लगाए गए सारे आरोप झूठ हैं।

यह है विवाद

तनुश्री दत्ता का आरोप है कि साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक आइटम नंबर की शूटिंग जब वो कर रहीं थीं तो नाना पाटेकर भी सेट पर मौजूद थे। तनुश्री का आरोप है कि शूट के बीच में नाना उनके नजदीक आए और उन्होंने उन्हें गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। विरोध करने पर नाना ने उनसे बदतमीजी भी की। इसके बाद तनुश्री ने शूटिंग करने से इनकार कर दिया।

पढ़ें: तनुश्री के बाद पूजा भट्ट ने उठाई सैक्शुअल हैरेसमेंट के खिलाफ आवाज, सुनाई आपबीती

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें