Advertisement

एलेक्सा को आवाज देने वाले अमिताभ बच्चन बनें पहले इंडियन सेलेब्स

अमिताभ बच्चन अमेजॉन की वॉइस असिस्टेंट सर्विस एलेक्सा को आवाज देने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी (Indian Celebrity) होंगे। इसका नाम बच्चन एलेक्सा रखा गया है।

एलेक्सा को आवाज देने वाले अमिताभ बच्चन बनें पहले इंडियन सेलेब्स
SHARES

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आपको फिल्मों और केबीसी (KBC) में एंटरटेन करने के बाद अब आपको एक नए रूप में नजर आने वाले हैं। वे अमेजॉन एलेक्सा (Amazon Alexa) की नई आवाज बनकर आपके सामने आने वाले हैं। अमेजॉन ने अपनी इस नई योजना के लिए बच्चन के साथ पार्टनरशिप कर ली है।

अमिताभ बच्चन अमेजॉन की वॉइस असिस्टेंट सर्विस एलेक्सा को आवाज देने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी (Indian Celebrity) होंगे। इसका नाम बच्चन एलेक्सा रखा गया है। इसमें बिग बी की आवाज में चुटकुले, मौसम का हाल, सलाह, शायरी, कविताओं समेत अन्य चीजें शामिल होंगी। इसे अगले साल से शुरू किया जाएगा। इसके सर्विस के लिए यूजर्स को एक फिक्स अमाउंट देना होगा। अमेजॉन के मुताबिक इस सर्विस के लिए उन्हें एलेक्सा को ऑन करके कहना है, Alexa, say hello to Mr. Amitabh Bachchan

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने आदित्य ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- सभी गैंग आदित्य ठाकरे के करीबी

वहीं इस नई पार्टनरशिप को लकर अमिताभ बच्चन काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है, टेक्नोलॉजी ने हमेशा मुझे नए चीजों से जुड़ने का मौका दिया है। चाहे वो फिल्म, टीवी शोज, पॉडकास्ट या फिर कुछ और हो, मैं इस सुविधा को अपनी आवाज देने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं। अपनी इस वॉइस टेक्नोलॉजी से मैं दर्शकों से और भी ज्यादा जुड़ पाऊंगा। 

अमिताभ बच्चन आखिरी बार आयुष्मान खुराना के साथ सुजीत सरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आए थे। लॉकडाउन के कारण यह फिल्म थिएटर रिलीज नहीं हो सकी थी। यह फिल्म डायरेक्ट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें: भारी मन के साथ कंगना लौटीं मनाली, POK वाले बयान को फिर दोहराया

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें