Advertisement

दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने पीएम मोदी से मांगी मदद, कहा बिल्डर से बचाओ

समीर भोजवानी के खिलाफ सायरा बानो ने इसी साल जनवरी महीने में शिकायत दर्ज कराई थी कि बिल्डर उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर रहा है।

दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने पीएम मोदी से मांगी मदद, कहा बिल्डर से बचाओ
SHARES

प्रॉपर्टी मामले को लेकर एक बार फिर से अपने जमाने की मशहूर ऐक्‍ट्रेस सायरा बानो ने सरकार से मदद की गुहार लगाईं हैइस बार सायरा बानों ने ट्वीट कर पीएम मोदी से मदद मांगी है सायरा ने यह ट्वीट बिल्‍डर समीर भोजवानी के जेल से छुटने के बाद किया दरअसल समीर पर आरोप है कि उसने गलत तरीके से उन दो प्‍लॉट पर अपना दावा किया है जिस पर दिलीप कुमार का बंगला बना हुआ है। यह बंगला मुंबई के बांद्रा के पाली हिल इलाके में बना है। 

क्या है ट्वीट में 
सायरा ने दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट लिखा कि, सायरा बानो खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करती हूं भू माफिया समीर भोजवानी जेल से छूट गया है मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के जरिए आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी पद्म विभूषण से सम्मानित व्यक्ति को धन और बल से धमकी दी जा रही है आपसे मुंबई में मुलाकात का निवेदन है'

क्या था मामला?
गौरतलब है कि समीर भोजवानी के खिलाफ सायरा बानो ने इसी साल जनवरी महीने में शिकायत दर्ज कराई थी कि बिल्डर उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर रहा है। इसके बाद मुंबई पुलिस की ही इकनॉमिक ऑफेंस विंग ने भोजवानी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर अप्रैल महीने गिरफ्तार कर लिया था।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें