Advertisement

करण ओबेराॅय की जमानत याचिका कोर्ट ने ठुकराई


करण ओबेराॅय की जमानत याचिका कोर्ट ने ठुकराई
SHARES

रेप मामले में टीवी ऐक्टर करण ओबेरॉय की जमानत याचिका को मुंबई की दिंडोशी सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया है। शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई थी, सुनवाई के बाद कोर्ट ने यह फैसला दिया। आपको बता दें कि एक महिला ने इस एक्टर पर रेप का आरोप लगाया था जबकि करण ओबेरॉय का कहना था कि वह महिला 2016 से ही उनका साथ रिलेशनशिप में थी। हालांकि बॉलीवुड के कुछ लोगों ने करण के पक्ष में बात कही थी।

पढ़ें: रेप के आरोपी टीवी एक्टर करण ओबेरॉय को कोर्ट ने भेजा जेल

आज हुई सुनवाई में करण के वकील ने करण पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया और करण की जमानत के लिए कोर्ट से अपील की। करण के वकील दिनेश तिवारी ने कहा कि एफआईआर में लगाए गए आरोप बेतुके हैं। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच जो कुछ भी हुआ था, वह सहमति से हुआ था। इसके बाद तिवारी ने टेक्स्ट मेसेज का भी हवाला दिया। लेकिन कोर्ट ने तिवारी की दलीलों को ख़ारिज करते हुए करण के जमनत की अर्जी ठुकरा दी।

पढ़ें: रेप के आरोपी अभिनेता के समर्थन में उतरीं पूजा बेदी, कहा- शुरू हो #Mentoo अभिया

आपको बता दें कि करण पर आरोप है कि उसने एक महिला ज्योतिष को शादी का लालच देकर उसके साथ रेप किया, यही नहीं महिला का यह भी आरोप था कि करण ने उसका आपत्तिजनक विडियो भी बना लिया है जिसके दम पर वे उसे ब्लैकमेल करते हैं। बाद में महिला ने करण के खिलाफ ओशिवारा पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत के बाद पुलिस ने करण को गिरफ्तार कर लिया।

पढ़ें: टीवी एक्टर करण ओबोरॉय पर लगा रेप का आरोप, हुए गिरफ्तार

हालांकि करण ने अपने खिलाफ लगे इन सभी आरोपी को खारिज करते हुए गलत बताया। करण कहना था कि महिला उनके साथ तीन सालों से रिलेशनशिप में थी। करण ओबेरॉय का यह भी दावा है कि वह निर्दोष हैं और महिला की ओर से उन्हें बेवजह फंसाया जा रहा है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें