Advertisement

नेताओं ने 'तानाजी' को घेरा, मुसीबत में फंस सकते हैं अजय देवगन

संभाजी ब्रिगेड संगठन से धमकी मिलने के बाद अब एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाण ने भी अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ के खिलाफ मोर्चा खोला है। फिल्म के डायरेक्टर ओम राऊत को जितेंद्रे ने खुले शब्दों में धमकी भरा इशारा किया है।

नेताओं ने 'तानाजी' को घेरा, मुसीबत में फंस सकते हैं अजय देवगन
SHARES

संभाजी ब्रिगेड संगठन से धमकी मिलने के बाद अब एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाण ने भी अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ के खिलाफ मोर्चा खोला है। फिल्म के डायरेक्टर ओम राऊत को जितेंद्रे ने खुले शब्दों में धमकी भरा इशारा किया है, कि अगर सीन्स में बदलाव नहीं किया गया तो वे अपने तरीके से एक्शन लेंगे।

मंगलवार को अजय देवगन स्टारर फिल्म 'तानाजी' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में अजय के साथ सैफ अली खान, काजोल और शरद केलकर प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म का ट्रेलर देखते ही देखते लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जीतेंद्र अव्हाण को ट्रेलर में कुछ सीन्स इतिहास को गलत तरीके से पेश करने वाले लगे। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर नाराजगी जताई है। 

जीतेंद्र ने ट्विटर पर लिखा, ओम राऊत तुम्हारी फिल्म तानाजी का ट्रेलर मैंने देखा, ट्रेलर में तुमने कुछ अनैतिक और गलत चीजें डाली हैं, इसे तुरंद बदलों, नहीं तो मैं अपने तरीके से एक्शन लूंगा। अगर इसे धमकी समझोगे तो भी चलेगा। 

'तानाजी' फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति सूबेदार तानाजी मालुसरे की जीवन पर बेस्ड है और यह किरदार अजय देवगन निभा रहे हैं। तानाजी की वीरता की कई कहानियां हैं, उन्हें छत्रपति शिवाजी शेर कहकर बुलाया करते थे। इन्ही कहानियों को फिल्म में भुनाया गया है।

फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार शरद केलकर निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में  एक सीन है, जहां पर एक व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज के ऊपर लाठी फेकता है। इसी सीन को लेकर संभाजी ब्रिगेड संगठन ने भी विरोध प्रगट किया है। 

ओम राउत द्वारा डायरेक्टेड 'तानाजी' को टी सीरीज प्रमुख भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी 2020 को रिलीज के लिए तैयार है। 


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें