Advertisement

इंटरव्यू - सरकार 3 में यामी की गोलीबारी


इंटरव्यू - सरकार 3 में यामी की गोलीबारी
SHARES

फिल्म विकी डोनर से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम सरकार 3 में अपने पिता की मौत का बदला लेने आ रही हैं। इससे पहले यामी ने रितिक रोशन के साथ काबिल में दिव्यांग का किरदार निभाया था, जिसे काफी सराहा गया और फिल्म हिट भी रही। अब वे एक स्वीट लड़की की छवि से बाहर निकल सरकार 3 में गोली चलाती नजर आएंगी। फिल्म के डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा हैं। फिल्म 12 मई को रिलीज होगी। सरकार 3 में यामी के अलावा अमिताभ बच्चन, अमित साद, रोनित रॉय, जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेयी जैसे बड़े एक्टर प्रमुख भूमिका में है। यहां पर पेश है यामी गौतम से मुलाकात के प्रमुख अंश।


वैलेंटाइन डे के दिन जड़ा चांटा

पूछे जाने पर कि क्या आपने रियल लाइफ में किसी को मारा है? इस पर यामी गौतम ने कहा, वैलेंटाइन डे के दिन मैं रिक्शा से घर की तरफ जा रही थी, उसी दौरान एक लड़का बाईक से पीछा कर रहा था और बदसलूकी भी कर रहा था, तो मैंने रिक्शा रुकवाकर उसे एक थप्पड़ जड़ दिया था। बता दें कि यामी गौतम का नेटिव प्लेस चंडीगढ़ है और यह वाकया भी वहीं का है।


अनु का कैरेक्टर और तैयारियां

यामी सरकार 3 में अनु नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं, इसके लिए तैयारियों के सवाल के जवाब में यामी ने कहा, जब मुझे सरकार 3 लिए चुना गया तो मैंने रामू सर (रामगोपाल वर्मा) को 10 बार कॉल किया कि मैं इस किरदार को निभाने के लिए क्या करूं? कुछ फिल्में देखूं या कुछ पढ़ूं? उनका जवाब था कुछ नहीं बस सेट पर आजाओ।

जब फिल्म की शूटिंग खतम हो रही थी उस समय मुझे पता लगा कि बाकी एक्टर्स को तो उनके किरदार के बारे में बताया गया था और तैयारी करने के लिए भी बोला गया था। यह जानने के बाद मैंने इसकी वजह रामू सर से जाननी चाही तो उन्होंने बताया कि तुम्हारे किरदार में बहुत सारी मिस्ट्री थी, इस वजह से नहीं बताया गया। अगर तुम्हें 10 चीजें बताई जाती तो तुम 20 चीजें लेकर सेट पर पहुंचती।

मुझे लगता है किसी किरदार के लिए जो आपका होमवर्क रहता है, वह है आपका चेहरा जो स्टायलिंग हैं। स्टायलिंग का मतलब यह नहीं है कि मैं अच्छी दिख रही हूं, आपका लुक कैसा है वह मायने रखता है।


सोशल मीडिया अलग दुनिया

यामी गौतम ने कहा, सोशल मीडिया एक अलग दुनिया है। जहां पर लोग अपने विचार शेयर करते हैं। कुछ लोग इसे पॉजिटिव वे में लेते हैं तो कुछ लोग निगेटिव वे में लेते हैं। पर मैं ये कहना चाहती हूं कि हम सेंसटिव लोग हैं, खासकर एक्टर अधिक सेंसटिव होते हैं, तो आप वही शेयर करें जिस मुद्दे को आप हैंडल कर सकें। जहां तक मेरी बात है तो जब मैं मीडिया से मुखातिक होती हूं, उसी समय अपनी राय शेयर कर देती हूं।


सरकार देखी, अब सरकार 3 का हिस्सा

यामी गौतम ने सरकार 3 का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, मैं उस वक्त छोटी थी जब सरकार और कंपनी रिलीज हुईं बच्चन सर को फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित थी और आज उनके साथ काम करते हुए सरकार 3 का मैं हिस्सा हूं। इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है।


अमिताभ का प्रभाव सबको छूनेवाला

यामी ने कहा, अगर किसी ने अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं भी किया है फिर भी उनका प्रभाव सभी को छूता है। मैं जब उनसे सरकार 3 के शूट पर मिलने वाली थी तो मैंने उनसे बात करने के लिए बहुत कुछ सोच कर रखा था, उनकी मुझे सबसे ज्यादा कौन कौन सी फिल्में पसंद हैं, मैं उन्हें बताना चाहती थी, पर मिलने के बाद मैं स्तब्ध सी रह गई। अमित जी गजब के एक्टर हैं। मुझे एक सीन अच्छी तरह से याद है, जब अमित जी बात करते हुए सॉसर से चाय पी रहे थे। वह लुक मेरे दिमाग में बस सा गया है।


खुद को किया लॉक

यामी गौतम ने कहा, मुझे तेज आवाज से काफी डर लगता है, दिवाली के पटाखों से में डर जाती हूं। जब मुझे पता लगा कि फिल्म में मुझे गोली चलानी है तो मैं इतनी डर गई थी कुछ देर के लिए बंदूक के साथ रूम में खुद को लॉक कर लिया था। 15 मिनट बाद हिम्मत करके मैंने शॉट पूरा किया।


टैलेंट और बर्ताव बनाता है बड़ा

यामी ने रितिक के साथ काम करने का अनुभव शेयर करते हुए कहा, रितिक बहुत ही हार्डवर्किंग इंसान हैं। लोगों के लिए कहना आसान होता है कि बड़ा बन गया। पर बड़ा बनने में बहुत मेहनत लगती है। वह मैंने रितिक से सीखा है। इसके अलावा आपका टैलेंट और बर्ताव आपको बड़ा बनाता है।


फेयरनेस क्रीम और यामी

आपको बता दें कि यामी गौतम फेयर एण्ड लवली फेयरनेस क्रीम की ब्रांड एम्बेसडर हैं। हाल ही में एक्टर अभय देओल ने एक्टर शाहरुख खान से लेकर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस दीपिका से लेकर सोनम कपूर तक को फेयरनेस क्रीम का एड करने पर लताड़ा था। इस पर यामी ने कहा, महिलाओं के कौशल विकास की बात चल रही हैं। मैं भी एक महिला हूं, खुद पर निर्भर हूं। मैं दूसरे के सिद्धांतों के हिसाब से क्यों चलूं। मैं इतनी पुरानी ब्रांड के साथ काम करके काफी खुश भी हूं। जिस चीज से लोगों को परेशानी ना हो तो उसे करने में कोई दिक्कत नहीं है।


नैचुरल ब्यूटी और यामी

यामी ने अपनी नैचुरल ब्यूटी का रहस्य उजागर करते हुए कहा, ज्यादातर हम लाइट्स और मेकअप में रहते हैं, इसलिए मम्मी द्वारा बताएं नैचुरल प्रोडक्ट उपयोग करती हूं और जब में शूट पर नहीं रहती तो मेकअप नहीं लगाती।


...ये है असली रामगोपाल वर्मा !

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें