छोटे पर्दे की लोकप्रिय सीरीज 'महाभारत' में शकुनी मामा की भूमिका निभाने वाली गुफी पेंटल का निधन हो गया है। पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। (Gufi Paintal who played Shakuni Mama in Mahabharat passes away)
गूफी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और उनकी हालत अब और बिगड़ गई। टीवी एक्ट्रेस टीना घई ने गूफी पेंटल की हालत सीरियस होने की कंफर्मेशन सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी थी।
गूफी पेंटल का करियर
गूफी पेंटल के करियर की बात करें तो उन्होंने 1980 के दशक में कई फिल्मों में काम किया. वहीं वे टीवी सीरियल्स में भी नजर आए. हालांकि उन्हें बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत में शकुनि मामा का किरदार निभाकर घर-घर पहचान मिली थी।
गूफी एक्टर बनने से पहले इंजीनियर थे।
यह भी पढ़े- मुंबईकरों के लिए महंगा होगा पानी