मुंबई- इंद्रधनु द्वारा निर्मित नाटक 'विभवांतर' ने 'अविष्कार' नाटक को हराकर खुला नाटक स्पर्धा में बाजी मार ली। जिसके बाद दूसरे नंबर पर पुणे की समर्थ एकेडमी का 'सेकंड हैंड' नाटक रहा। फिनिक्स मुंबई के 'मयसभा' नाटक को तीसरा स्थान मिला। इस स्पर्धा में पुणे, नासिक,ठाणे और मुंबई के विविध स्तर के 25 नाटकों ने सहभाग किया। स्पर्धा की समाप्ति पर तीन लोगों को सर्वोत्कृष्ट नायक व नायिका के सम्मान से नवाजा गया। जिसके बाद विभवांतर नाटक के सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया।