Advertisement

‘काबिल’ साबित हुए रितिक


‘काबिल’ साबित हुए रितिक
SHARES

मुंबई - रितिक रोशन की फिल्म काबिल देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। उनकी पिछली फिल्म मोहन जोदारो भले ही सक्सेस नहीं रही। लेकिन काबिल में उनकी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की जा रही है।
इस फिल्म की कहानी है डबिंग आर्टिस्ट रोहन भटनागर (रितिक रोशन) की, जिसकी जिंदगी दिन में डबिंग स्टूडियो और रात को घर पर गुजरती है। रोहन की एक ही तमन्ना है कि उसको एक ऐसा हमसफ़र मिले जिसके साथ वो अपनी सारी जिंदगी गुजार सके। तभी उसकी जिंदगी में सुप्रिया (यामी गौतम) की एंट्री होती है और रोहन के व्यक्तित्व को देखकर सुप्रिया काफी इंप्रेस होती है और दोनों शादी कर लेते हैं।
दोनों दिव्यांग होते हुए भी एक दूसरे के प्यार में खोये रहते हैं तभी अचानक एक दिन ऐसा आता है जब कॉर्पोरेटर माधवराव शेल्लार (रोनित रॉय) और अमित शेल्लार (रोहित रॉय) की वजह से रोहन की जिंदगी से सुप्रिया हमेशा के लिए चली जाती है। इसका बदला लेने के लिए रोहन प्लान बनाता है। अब ये प्लान क्या हैं और कितने रियल लगते हैं इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
काबिल की हाईलाइट रितिक रोशन की शानदार परफॉर्मेंस है। वह लवर के तौर पर बेहद प्यारे लगते हैं और जब बदले की आग में जलते हैं तो उनमें एंग्री यंग मैन वाला लुक नजर आता है। वहीं यामी की परफॉर्मेंस उनके रोल के हिसाब से फिट रही।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें