वर्ली- इंडियन आर्ट प्रमोटर नाम की संस्था की ओर से कलास्पंदन नामक राष्ट्रीय कला महोत्साव का आय़ोजन किया गया है। ये कला महोत्सव 17 से 20 नवंबर तक वर्ली के नेहरु सेंटर में चलेगा। इस कला महोत्सव में 125 से भी ज्यादा कलाकारों ने अपनी पेटिंग और मूर्तियां रखी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इन कलाकारों की 1000 से भी ज्यादा कलाकृतियां आपको यहां देखने मिलेगी। टॉप 15 कलाकारों को पुरस्कार और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इस कला महोत्सव में एंट्री बिल्कूल मुफ्त है।