Advertisement

bigg boss 13: शो बंद हो या न हो, TRP तो मिल ही रही है

कई संगठनों ने इस शो पर अश्लीलता फैलाने और भारतीय संस्कृति खराब करने का आरोप लगाया है.

bigg boss 13:  शो बंद हो या न हो, TRP तो मिल ही रही है
SHARES

टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रिऐलिटी शो बिग बॉस के खिलाफ अब करणी सेना भी उतर आई है। करणी सेना ने महाराष्ट के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इस शो को बंद करने की मांग की है। इसके पहले अन्य कई संगठनों ने इस शो पर अश्लीलता फैलाने और भारतीय संस्कृति खराब करने का आरोप लगाते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मंत्री प्रकाश जावडे़कर से पत्र लिख कर शो को बंद करने की भी मांग कर चुके हैं।

 रिऐलिटी शो बिग बॉस 13 का पिछले 4-5 दिनों से सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध हो रहा है। आरोप है कि यह शो अश्लीलता फैला रहा है और साथ ही सामाजिक नैतिकता को भी नुकसान पहुंचा रहा है। अभी ट्विटर पर एक बार फिर #BanBigBoss ट्रेंड कर रहा था और यूजर्स ने इस शो को बंद करे जाने की मांग कर रहे थे।

आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस 13 में  सभी मेल और फीमेल कंटेस्टेंट्स को ऐसे टास्क दिए गये थे जिससे सभी  फिजिकल काफी करीब हो गये थे, इसी बात को लेकर लोग खफा हैं। लोग इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताते हुए शो के जरिए टीवी पर न्यूडिटी और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे हैं।

इसके पहले शो के पहले ही दिन BFF (बेस्ट फ्रेंड्स फॉर एवर) टास्क में सभी मेल और फीमेल कंटेस्टेंट्स को बेड शेयर करना पड़ा, इसके बाद लोगों ने बिग बॉस पर लव जिहाद को भी बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

एक बात तो है बिग बॉस बंद हो या न हो लेकिन इस शो को अपने फ़ॉर्मेट के अनुरूप खूब चर्चा मिल रही है जिससे इसकी TRP भी हाई हो रही है. शो मेकर्स भी तो यही चाहते हैं।

पढ़ें: इस बार लोनावाला में शूट नहीं होगा सलमान खान का शो 'बिग बॉस 13', जानिए वजह

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें