Advertisement

लो आ गया 'बरेली की बर्फी' का ट्रेलर!


लो आ गया 'बरेली की बर्फी' का ट्रेलर!
SHARES

‘बरेली की बर्फी’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस फिल्म में अयुष्मान खुराना, कृति सेनन और राजकुमार राव प्रमुख भूमिका में हैं। अयुष्मान खुराना और कृति सेनन स्वीट टाइप कैरेक्टर के लिए जाने जाते हैं। पर ‘बरेली की बर्फी’ में ऐसा नहीं है। ‘बरेली की बर्फी’  के ट्रेलर में जहां कृति सेनन के तीखे तेवर लिए दिख रहे हैं तो वहीं अयुष्मान भी बातों से ही सही पर छोटी मोटी गुंडई करते नजर आ रहे हैं।


यूपी की भाषा


यह फिल्म उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर है, इसलिए फिल्म की ज्यादातर शूटिंग उत्तर प्रदेश में ही हुई है। किसी किरदार में घुसने के लिए सबसे अहम होता है वहां की भाषा और बोली को पकड़ना। जिस पर अयुष्मान का कहना है कि उनके लिए किरदार तो काफी चैलेंजिंग था, पर भाषा को लेकर कोई खास दिक्कत नहीं हुई, क्योंकि उनके घर में ज्यादातर हिंदी ही बोली जाती है। साथ ही थोड़ा बहुत संस्कृत का भी ज्ञान था। इसलिए यूपी की भाषा जल्द पकड़ में आ गई। साथ ही अयुषम्मान ने बताया कि उनके पिता ने हिंदी से एम ए किया हुआ है। जिसका उन्हें काफी लाभ मिला।    


किरदार अलग-थलग


अयुष्मान खुराना ने कहा, इस फिल्म में मेरा किरदार काफी अलग है, इससे पहले मैंने स्वीट टाइप के लड़के का किरदार निभाया है, पर यह कैरेक्टर ऐसा नहीं है। मैं इस फिल्म में राजकुमार राव को टपली भी मारता हूं।

साथ ही अयुष्मान ने कृति सेनन के किरदार के बारे में भी बात करते हुए कहा, निश्चित रूप से कृति एक अच्छी एक्ट्रेस हैं। ‘बरेली की बर्फी’ में उनका किरदार एक देशी लड़की का है, जो काफी तेज तर्राट हैं।

‘बरेली की बर्फी’ की डायरेक्टर अश्विनी तिवारी हैं, फिल्म को लिखा है मशहूर डायरेक्टर और राइटर नितेश तिवारी ने। इससे पहले नितेश तिवारी की रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ बड़ी हिट रही है। बरेली की बर्फी’ 18 अगस्त को रिलीज होगी।    



संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें