Advertisement

इंटरव्यू - कृति को चाहिए नो रीजन वाला लव...


इंटरव्यू - कृति को चाहिए नो रीजन वाला लव...
SHARES

एक्ट्रेस कृति सेनन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने तीन साल पूरे कर लिए हैं। कृति के बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म होरीपंती से हुई थी। फिल्म में उनके साथ जैकी श्रॉफ के बेटे टाईगर श्रॉफ थे। हीरोपंती के बाद कृति रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले में वरुण धवन, शाहरुख खान और काजोल के साथ नजर आईं। अब 9 जून को उनकी आगामी फिल्म राबता रिलीज होगी। इस फिल्म में कृति और सुशांत सिंह राजपूत प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म के डायरेक्टर दिनेश विजन हैं। फिल्म की रिलीज से पहले हमने कृति सेनन से खास मुलाकात की।

एक्ट्रेस बनना नहीं था सपना

एक कहावत है ऊपर वाला जब भी देता देता छप्पड़ फाड़ के और यह बात यहां सही साबित होती है। कृति ने कभी भी एक्ट्रेस बनने के बारे में नहीं सोचा था। उन्होंने पहले कभी एक्टिंग भी नहीं की थी, पर आज उन्हें बड़ी बड़ी फिल्में मिल रही हैं। इस पर कृति का कहना है "मैंने एक्टर बनने के लिए कभी भी नहीं सोचा था नाही मैंने पहले एक्टिंग की थी। मैंने टीवी से करियर की शुरुआत की और कुछ ही समय में हीरोपंती और दिलवाले जैसी बड़ी फिल्में मिल गईं। दिलवाले फिल्म से मैंने काफी कुछ सीखा। साथ ही शाहरुख खान से भी मैंने बहुत कुछ सीखा।”

'सिंगल हूं, चाहिए नो रीजन वाला लव'

कृति अभी तक सिंगल हैं पर जानिए कि उन्हें उनका पार्टनर कैसा चाहिए? “मैं सिंगल हूं। मैं बहुत फिल्मी हूं। रोमांस के मेरे जो भी खयाल रहे हैं, वह सब फिल्मी ही रहे हैं। कभी कभी होता है कि समझ में नहीं आता कि कोई आपको क्यों अच्छा लगता है और आप उसकी केयर करने लग जाते हो। जब प्यार करने के लिए कोई रीजन नहीं होता है तो वही सच्चा प्यार होता है। क्योंकि वक्त के साथ रीजन तो खतम भी हो सकते हैं तो क्या प्यार भी खतम हो जाएगा ? मेरा मानना है कि लव के पीछे वजहें नहीं होनी चाहिए। मैं चाहूंगी कि जिससे मझे लव हो मैं उससे खुलकर बात कर पाऊं। बंदे का ह्यूमर भी अच्छा होना चाहिए, जो मुझे हंसाता रहे और खुश रखे। रिश्ते में सबसे ज्यादा जरूरी है सच्चाई तो वह तो होनी ही चाहिए।”

शादी नहीं होगी

एक्टर बनने के लिए क्या करना चाहिए ? इस पर कृति का कहना है "सबसे बड़ी चीज है यकीन, अगर आप को खुद पर यकीन है, आप कुछ बनना चाहते हो तो आप बन जाएंगें। पर आप इतना याद रखें कि लोग आपके बारे में क्या राय बना रहे हैं, उससे आपको फर्क नहीं पड़ना चाहिए। क्योंकि जब आप अच्छा करने जाते हो तो आपको गिराने वाले बहुत तैयार हो जाते है। यहां तक कि लोगों ने मुझसे कहा था कि तुम्हारी शादी नहीं होगी। उनका मानना था कि इस फील्ड (मॉडलिंग) में जाने वालों की शादी नहीं होती। ऐसे लोग कोई ओर नहीं मेरे आस पास से मेरे हमउम्र ही थे।”

बॉलीवुड और भाईभतीजावाद

आईए जानते हैं बॉलीवुड में भाईभतीजावाद पर कृति सेनन की राय क्या है, या उनका इससे कभी सामना हुआ है ? "भाईभतीजावाद होता तो है ही, पर हर चीज में होता है। बिजनेसमैन का बेटा बिजनेसमैन बनता है। बॉलीवुड में पहला अवसर एक स्टार किड को ही मिलता है। शायद यह इसलिए होता है क्योंकि जब कोई डायरेक्टर है और फिल्म बनाने जा रहा है तो पहले उसे वही दिखेगा जो उसके सामने होगा, उसके बाद दूसरे लोग। एक नए एक्टर से डायरेक्टर आसानी से नहीं मिलते जबकि आप किसी पहचान से जाते हैं तो वे आसानी से मिल लेते हैं। इसमें मैं डायरेक्टर को गलत भी नहीं कहूंगी क्योकि उनके ऑफिस के सामने हजारों लोग मिलने के लिए खड़े रहते हैं और हजार लोगों से मिलना तो संभव नहीं है। पर 2-3 फिल्म करने के बाद आपका काम बोलता है। फिर फर्क नहीं पड़ता की आप स्टार किड हो या कोई और।”

एक्साइटमेंट के साथ नर्वसनेस

राबता फिल्म की रिलीज को लेकर कृति सेनन एक्साइटेड तो हैं हि साथ ही नर्वस भी हैं, उनका कहना है "धीरे धीरे राबता की रिलीज का वक्त आ रहा है, इस फिल्म के लिए मैं बहुत पेशनेट रही हूं। दो साल से मैं इस फिल्म का हिस्सा रही हूं तो सीधी सी बात है एक्साइटमेंट तो है ही साथ में नर्वसनेस भी बहुत है।” मैं उम्मीद करती हूं जो हमने काम किया है, वह लोगों को पसंद आए। मुझे जितनी स्क्रिप्ट पसंद आई है, लोगों को भी उतनी ही पसंद आए।”

दो किरदार

कृति सेनन ने फिल्म राबता में दो कैरेक्टर प्ले किए हैं, एक पीरियड ड्रामा और दूसरा वर्तमान, इस पर उनका कहना है "पीरियड ड्रामा सिर्फ 20 मिनट का है, जबकि पूरी फिल्म वर्तमान में चलती है। इसलिए मुझे करंट किरदार के लिए अधिक समय देना पड़ा। यही वजह है कि वर्तमान का किरदार मेरे दिल के ज्यादा करीब है और मैं इसे रिलेट करती हूं। अगर मैं वर्तमान वाले किरदार जैसी कोई लड़की खोजने जाऊं तो वह मुझे आसपास में ही मिल जाएगी।”

हॉर्स राइडिंग का हैंगओवर

कृति सेनन हॉर्स राइडिंग की काफी शौकीन है और उनका यह शौख पूरा किया है फिल्म राबता ने, जानिए और क्या कुछ कहा कृति ने "फिल्म राबता मैं मैंने हॉर्स राइडिंग की है, इसमें मुझे बहुत मजा आया, मुझे हॉर्स राइडिंग बहुत पसंद भी हैं और मैं इसमें और भी बेहतर करना चाहती हूं। हॉर्स राइडिंग का मुझे हैंगओवर हो गया है। महालक्ष्मी रेसकोर्स काफी दूर है फिर भी समय मिलने पर जाऊंगी जरूर।”

मगधीरा कनेक्शन

मगधीरा साउथ की एक हिट फिल्म है, राबता के ट्रेलर लॉन्च के बाद लोग राबता को मगधीरा से कंपेयर करने लगे थे। हाल ही में खबरें आई हैं कि मगधीरा के प्रोड्यूसर ने भी राबता पर स्क्रिप्ट चोरी के आरोप लगाते हुए कोर्ट का रुख किया है। इस पर कृति का कहना है "मगधीरा और राबता में बेशक एक समानता तो है, वह है दोनों फिल्में पुनर्जन्म और लव स्टोरी पर बेस्ड हैं। फिल्म में दो लड़के और एक लड़की है तो उस हिसाब से आप कंपेयर कर सकते हैं। पर मैंने मगधीरा फिल्म देखी है और जब मैंने राबता की स्क्रिप्ट सुनी तो कहीं भी मुझे उसमें मगधीरा नजर नहीं आई। दोनों फिल्मों के किरदार पूरी तरह से अलग हैं।”

बॉक्स ऑफिस

बॉक्स ऑफिस निश्चित रूप से कृति के लिए मैटर करता है। इस पर उनका कहना है "फिल्मे इसीलिए ही बनाई जाती हैं, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा चलें, बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघरों पर देखने जाएं ” पर इसका मतलब यह नहीं होता कि हम ऐसा किसी से कंप्टीशन के चलते कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें - इंटरव्यू - राबता मगधीरा से प्रेरित नहींः सुशांत सिंह राजपूत

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें