Advertisement

एमएमआरडीए ने कौड़ी के भाव, भाड़े पर दी जमीन


एमएमआरडीए ने कौड़ी के भाव, भाड़े पर दी जमीन
SHARES

मुंबई – एमएमआरडीए ने एक प्राइवेट संस्था को कार्यक्रम के लिए अपनी जमीन भाड़े में कौड़ियों के दाम में दी है। ग्लोबल इंडिया संस्था की ओर से 19 नवंबर को एमएमआरडीए के मैदान पर कोल्ड प्ले वाद्यवृंद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम के लिए एमएमआरडीए ने 75 फीसदी के डिस्काउंट पर मैदान को भाड़े पर दिया है। वहीं दूसरी तरफ इस कार्यक्रम के लिए पांच हजार से पांच लाख के एक एक टिकट बेचे जा रहे हैं। आखिरकार एमएमआरडीए-सरकार इस संस्था पर इस कदर मेहेरबान क्यों हैं? इस तरह का सवाल मुंबई उपभोक्ता फोरम ने खड़ा किया है। इसके लिए उपभोक्ता फोरम ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर मांग कि है कि राज्य के राजस्व को न डुबोया जाए। साथ उपभोक्ता फोरम ने लिखा है कि इसमें देरदार की गई तो हम कोर्ट का रुख करेंगे। यह जानकारी उपभोक्ता फोरम के कार्याध्यक्ष शिरीष देशपांडे ने दी है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें