Advertisement

पापोन किस मामलाः NCPCR जल्द जारी करेगा नई गाइडलाइंस!


पापोन किस मामलाः NCPCR जल्द जारी करेगा नई गाइडलाइंस!
SHARES

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर पापोन ने हाल ही में एंड टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो 'वॉइस इंडिया किड्स 2' की एक नाबालिग कंटेस्टेंट को गलत तरीके से किस कर दिया था। जिसके बाद सिंगर के खिलाफ कुछ जगहों पर FIR दर्ज कराई गई और विरोध जताया गया। इस शो में बतौर जज नजर आने वाले पापोन ने बाद में शो को छोड़ दिया था। साथ ही उन्होंने सफाई भी पेश की थी। नाबालिग लड़की के माता पिता ने भी पापोन का सपोर्ट किया था।

पर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए NCPCR (राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग) ने टीवी कलाकारों के लिए बने गाइडलाइन में संशोधन का विचार किया है।

पापोन द्वारा नाबालिग कंटेस्टेंट को किस किए जाने वाला वीडियो जब वायरल हुआ उसके बाद NCPCR के पास उनके खिलाफ शिकायत आई थी।

NCPCR की चेयरपर्सन स्तुति ने कहना है टीवी शोज में बच्चों के भाग लेने के लिए गाइडलाइंस 2011 में बनी थी। इसके बाद 2015 में जूवेनाइल जस्टिस एक्ट, 2012 में पास्को एक्ट  और 2016 में चाइल्ड लेबर एम्बेडमेंट एक्ट बना। नए कानून के हिसाब से हम हमारे गाइडलाइंस को रिवाइज करेंगे।

पापोन ने अपने फेसबुक पेज पर एक लाइव वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो कंटेस्टेंट सिंगर्स के साथ होली के मूड में मस्ती करते हुए दिख रहे थे। पापोन ने इस लाइव वीडियो के दौरान एक नाबालिग कंटेस्टेंट को किस किया। सोशल मीडिया पर पापोन के इस वीडियो पर लोगों ने विरोध जताया है। सुप्रीम कोर्ट की एक वकील ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स को पापोन की इस हरकत के खिलाफ लेटर लिखा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें